Nothing Products Discount: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जल्द ही Big Billion Days Sale का आयोजन करने जा रही है. इस दौरान कई टेक ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी में Nothing भी शामिल है. यहां से आप इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं. चाहें बड्स हो या स्मार्टवॉचेज, यहां से आपको हर प्रोडक्ट कम कीमत में मिल जाएगा. यहां हमने उन प्रोडक्ट्स की लिस्ट दी है जिन पर डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस सेल में CMF Buds, CMF Buds Pro, CMF Neckband Pro, CMF Watch Pro, CMF Watch Pro 2, CMF Buds Pro 2, Nothing Ear(a) और Nothing Ear शामिल हैं. चलिए जानते हैं कौन-सा प्रोडक्ट कितने में मिलेगा.
प्रोडक्ट | डिस्काउंटेड प्राइस |
CMF Buds | 1,999 रुपये |
CMF Buds Pro | 2,499 रुपये |
CMF Neckband Pro | 1,799 रुपये |
CMF Watch Pro | 2,999 रुपये |
CMF Watch Pro 2 | 4,999 रुपये |
CMF Buds Pro 2 | 3,499 रुपये |
Nothing Ear(a) | 5,999 रुपये |
Nothing Ear | 8,999 रुपये |
CMF Watch Pro: इस वॉच का स्लीक लुक इसे स्टाइलिश बनाता है. इसमें एलॉय फ्रेम भी दिया गया है. इसमें 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए 58 fps रिफ्रेश रेट है. यह बिल्ट-इन जीपीएस, 110 स्पोर्ट मोड और हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. इस वॉच में 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ है और इसकी IP68 रेटिंग वाटर रेजिस्टेंस है. इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के जरिए कॉल क्लैरिटी की सुविधा दी गई है. इसकी कीमत सेल में 2,999 रुपये रखी जाएगी.
CMF Watch Pro 2: इसमें इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन, 1.32 इंच का एमोलेड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है. साथ ही बिल्ट इन मल्टी सिस्टम जीपीएस के साथ स्मार्ट मूवमेंट एल्गोरिदम दिया गया है. इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा 100 से ज्यादा वॉच फेस मौजूद हैं. इसके साथ ही 24 घंटे हेल्थ ट्रैकर, ब्लूटूथ कॉल, म्यूजिक कंट्रोल और नोटिफिकेशन्स दी गई हैं. IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ यह सुरक्षित रहेगी. इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Nothing Ear (a): नथिंग ईयर (ए) एडाप्टिव नॉइज कैंसिलेशन के लिए एडवांस्ड स्मार्ट एएनसी दिया गया है. इसमें ड्यूल चैम्बर डिजाइन दिया गाय है जिसके साथ ड्राइवर डीप बास देता है. इसके साथ ही 42.5 घंटे तक प्लेबैक टाइम दिया गया है. साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके साथ दो डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो जाता है. इसमें ईजी AI इंटरेक्शन के लिए ChatGPT इंटीग्रेट किया गया है. इसे 5,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा.
CMF Buds Pro 2: इसमें ड्यूल ड्राइवर, LDAC™ टेक्नोलॉजी, हाई-रेज ऑडियो वायरलेस सर्टिफिकेशन, 50 dB स्मार्ट ANC और कस्टमाइजेबल स्मार्ट डायल के साथ बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. अगर आपको डीप बास वाले गाने सुनने का शौक है तो स्पैशियल ऑडियो इफेक्ट का मजा मिलेगा. इसे 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.