Smart TV Discount On Amazon: नया टीवी खरीदने का सीजन चल रहा है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से आप अपने लिए एक नया स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्चने की जरूरत भी नहीं है. 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी को 20,000 रुपये से कम में घर ला सकते हैं. शाओमी के इस टीवी में कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं, जो आपको इमर्सिव एक्सपीरियंस देंगे.
इससे अच्छा मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा. यह एक गूगल टीवी है, जो इतनी कीमत पर शायद पहली बार उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऑफर कब तक उपलब्ध रहेगा, इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में आप जल्दी से जल्दी इस ऑफर का लाभ उठाएं.
इस टीवी की कीमत 30,999 रुपये है. इस पर 35% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 19,999 रुपये हो जाती है. अगर आप इसे EMI पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हर महीने 3,333 रुपये देने होंगे. पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 2,700 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.
इसमें 43 इंच की फुल एचडी (1920 x 1080) स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाई-फाई, 2 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं, जिसके साथ आप कई डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है. यह डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी मौजूद है.
इसमें कई स्मार्ट टीवी फीचर्स मौजूद हैं. इसमें एंड्रॉइड 14, गूगल टीवी, इन-बिल्ट वाई-फाई, स्क्रीन मिररिंग, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज आदि शामिल हैं. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब आदि का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, यह टीवी वॉयस कंट्रोल, गूगल असिस्टेंट ऑपरेशन के साथ आता है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है.