Cyber Attack On X: सोमवार को X प्लेटफॉर्म पर बड़ा साइबर अटैक हुआ जिसके बाद यूजर्स को काफी दिक्कतें आईं और इस बात की जानकारी खुद कंपनी के मालिक एलन मस्क ने दी. मस्क ने कहा कि इस साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ है. मस्क ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकरी दी कि हमले से जुड़े आईपी एड्रेस यूक्रेन से थे.
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुए अटैक को लेकर कहा, "हम अभी भी सटीक डिटेल नहीं जानते हैं. लेकिन एक्स सिस्टम को बंद करने के लिए एक बड़ा साइबर अटैक किया गया है जिसका आईपी एड्रेस यूक्रेन से जुड़ा है."
इस दावे ने सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाओं को हवा दी है. एक यूजर ने पोस्ट में लिखा, "गद्दार मस्क, अब यूक्रेनी आईपी एड्रेस से साइबर अटैक को आउटेज का दोष दे रहे हैं... वास्तव में यह एक सोचा-समझा झूठ है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "कोई भी आप पर विश्वास नहीं करता @elonmusk. यह आपके लिए बहुत पूर्वानुमानित था." वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, "वॉट का शॉकर! यूक्रेन अमेरिका का दोस्त नहीं है, बस एक जोंक है.” एक अन्य यूजर ने लिखा कि यूक्रेन अपना X एक्सेस क्यों ब्लॉक करेगा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X सोमवार को बीच-बीच में बंद हुआ. मस्क ने सोमवार को X पर एक पोस्ट में कहा, "हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे रिसोर्सेस के साथ किया गया था. इसमें या तो एक बड़ा देश शामिल है या फिर बड़ा ग्रुप."
उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बहुत सारे रिसोर्सेज से उनका क्या मतलब था और उनकी टिप्पणियों ने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को संदेह में डाल दिया है जिन्होंने बताया कि इस तरह के हमले छोटे ग्रुप्स या व्यक्तियों द्वारा किए जाते हैं.
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, X को बीच-बीच में आउटेज का सामना करना पड़ा, जिससे अमेरिका में 39,021 यूजर्स सुबह 10 बजे ET पर प्लेटफॉर्म तक एक्सेस नहीं कर पाए. शाम 5 बजे तक, लगभग 1,500 यूजर्स ने सर्विस बंद होने की रिपोर्ट की.