menu-icon
India Daily

दिवाली की ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन 6 बातों पर नहीं दिया ध्यान तो हो जाएगा भारी नुकसान

Diwali Online Shopping Safety Tips: अगर आप दिवाली के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा जिससे आप फ्रॉड के चक्कर से निकल सकते हैं. इन 6 टिप्स को फॉलो कर आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Diwali Online Shopping Safety Tips
Courtesy: Freepik

Diwali Online Shopping Safety Tips: दिवाली का त्योहार नजदीक है और इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग अपने चरम पर है, लेकिन इसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं. जहां एक ओर ग्राहक बेहतरीन डील्स की तलाश में होते हैं, वहीं, दूसरी ओर फ्रॉडस्टर्स इसका फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे होते हैं. ये ऑनलाइन धोखाधड़ी के तरीके अब काफी मुश्किल हो गए हैं, इसलिए शॉपिंग करते समय सावधानी बरतना और सही जानकारी रखना बेहद जरूरी है. 

कुछ एहतियात बरतकर आप इस दिवाली ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं. दिवाली के इस शॉपिंग सीजन के दौरान सरकार ने भी चेतावनी जारी की है कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय लिंक को ध्यान से जांचें. यहां हम आपको 6 बातों की जानकारी दे रहे हैं जिससे आप फ्रॉड से बच पाएंगे. 

वेबसाइट का URL चेक करें और 'https' देखें: 

हमेशा वेबसाइट एड्रेस को दोबारा चेक करें और किसी भी हल्की गलत स्पेलिंग या अजीब डोमेन नाम (जैसे .com की जगह .net) से सावधान रहें. सुनिश्चित करें कि वेबसाइट एक सिक्योर कनेक्शन का इस्तेमाल कर रही है और एड्रेस बार में ताले का आइकन दिख रहा हो.

सेलर्स के कॉन्टेक्ट की जांच करें:

कई बार फ्रॉडस्टर्स प्लेटफॉर्म पर गलत या फर्जी नंबर पोस्ट करते हैं. खरीदारों को वैध कॉन्टैक्ट जानकारी जैसे सेलर का एड्रेस और फोन नंबर चेक करते रहना चाहिए. 

सिक्योर पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें, सीधे बैंक ट्रांसफर से बचें:

फ्रॉडस्टर्स नकली तरीकों से पैसा ट्रांसफर कराने की कोशिश कर सकते हैं या खुद के बताए पेमेंट विकल्पों से भुगतान करने के लिए लालच दे सकते हैं. हमेशा क्रेडिट कार्ड या भरोसेमंद पेमेंट गेटवे का ही इस्तेमाल करें. सीधे बैंक ट्रांसफर से बचें और उन सेलर्स से सावधान रहें जो इसके लिए जोर देते हैं.

वारंटी जानकारी और प्रोडक्ट रिव्यू चेक करें: 

ऑनलाइन डील्स लुभावनी हो सकती हैं, लेकिन किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे अच्छे से चेक करना जरूरी है. प्रोडक्ट की डिटेल्स, वारंटी की जानकारी और खरीदारों के रिव्यू को ध्यान से पढ़ें जिससे प्रोडक्ट की क्वालिटी का पता चल सके. 

पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करें:

उन लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें जो आपसे आपकी पर्सनल या वित्तीय जानकारी मांगते हैं. सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपडेट हैं जिससे सिक्योरिटी खामियों से बचा जा सकता है. 

सस्ते ऑफर्स से सावधान रहें: 

अगर कोई ऐसी डील है जो बहुत अच्छी लग रही है तो हो सकता है कि वह नकली हो. फ्रॉडस्टर्स अक्सर बेहद सस्ते दामों पर सामान बेचते हैं और लोगों को फंसाते हैं. जल्दबाजी में किए गए ऑफर से सावधान रहें और सिर्फ विश्वसनीय ऑनलाइन रिटेलर्स से खरीदारी करें.