menu-icon
India Daily
share--v1

अगर गलती से उठा लिया फोन तो हो जाएगा सत्यानाश, सरकार ने जारी की चेतावनी!

Department of Telecommunication: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने एक वॉर्निंग जारी करते हुए लोगों से अननोन नंबर से आ रही कॉल को न रिसीव करने की सलाह दी है. कॉल उठाने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

auth-image
India Daily Live
Department of Telecommunication

Fraud Calls: भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने व्हॉट्सएप पर आने वाली कुछ कॉल्स को लेकर चेतावनी जारी की है. दरअसल, कॉल करने वाले खुद को टेलीकॉम विभाग का कर्मचारी बताकर लोगों को धमकी दे रहे हैं. वो मोबाइल यूजर्स को तरह-तरह की बाते बताकर डरा रहे हैं.  कुछ यूजर्स को तो ये तक धमकी दी गई कि आपका नंबर से इल लीगल एक्टिविटीज की गई है.     

विभाग ने वार्निंग जारी करते हुए कहा कि अगर किसी मोबाइल यूजर को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आती है और वह खुद को भारत सरकार का कर्मचारी बताकर आपको डरा धमका रहा तो तुरंत इसकी शिकायत करें और कोशिश यह करें कि इस तरह के नंबर जैसे +92-xxxxxxxx से कॉल आए तो रिसीव न करें.

स्कैमर्स खाली कर सकते हैं अकाउंट

सरकार की मानें तो स्कैमर्स इस तरह से लोगों को फंसाकर उनकी पर्सनल जानकारी इकठ्ठा करके उनका बैंक खाली कर दे रहे हैं. कॉल के जरिए वो आपको डराते धमकाते हैं और आप डर के मारे उन्हें अपनी सारी इनफार्मेशन दे देते हैं.

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने कहा कि विभाग कभी भी इस तरह की कॉल किसी को नहीं करता और  न ही किसी से उसकी पर्सनल जानकारी मंगता है इसलिए आप अपनी पर्सनल बैंकिंग जानकारी किसी को शेयर न करें और न ही विदेशी या अननोन नंबर से आ रही कॉल को रिसीव करें.

यहां करें शिकायत

विभाग ने कहा कि आप www.sancharsaath.gov.in पोर्टल पर जाकर नंबर की जांच कर सकते हैं. और इस तरह से किसी नंबर की कोई कॉल आए तो उस नंबर को रिपोर्ट भी कर सकते हैं. अगर कोई कस्टमर वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1920 या www.cybercrime.gov.in के माध्यम शिकायत दर्ज कर सकता है.