CES 2024: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 9 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट से पहले ही Dell ने अपने XPS लैपटॉप को पेश कर दिए हैं. Dell XPS 13, XPS 14 और XPS 16 लैपटॉप अब इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आते हैं. इसके साथ ही इनमें इंटेल एआई बूस्ट न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) दिए गए हैं. XPS 14 और XPS 16 पावर बटन में एम्बेडेड विंडोज फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं. ये लैपटॉप विंडोज 11 के साथ प्री-इंस्टॉल आते हैं. सबसे अहम बात की इनमें AI चैटबॉट कोपायलट का सपोर्ट भी दिया गया है.
Dell XPS 13, XPS 14, XPS 16 की कीमत:
Dell XPS 13 के फीचर्स:
Dell की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इसमें 13.4 इंच 3K+ (2880 x 1800 पिक्सल) इन्फिनिटीएज टच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 5 प्रोसेसर 125H, इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर 155H, या इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर 165H दिया गया है. इसके साथ ही इंटेल आर्क ग्राफिक्स, 64GB तक LPDDR5X ड्यूल चैनल रैम और 4TB तक कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किया गया है. इसमें 60W AC एडाप्टर और एक्सप्रेसचार्ज 1.0 सपोर्ट के साथ 55Wh की बैटरी दी गई है.
Dell XPS 14 के फीचर्स:
Dell XPS 14 में 14.5 इंच फुल-HD+ (1920 x 1200 पिक्सल) InfinityEdge नॉन-टच स्क्रीन दी गई है. इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इस लैपटॉप में 14.5 इंच 3K+ (3200 x 2000 पिक्सल) InfinityEdge टच पैनल वेरिएंट भी दिया गया है. यह मॉडल इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर 155H या इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर 165H से लैस है. इसमें इंटेल आर्क ग्राफिक्स या एनवीडिया GeForce RTX 4050 GPU दिया गया है. यह 64GB तक LPDDR5X ड्यूल चैनल रैम और 4TB PCIe 4 SSD तक सपोर्ट करता है. इसमें 69.5Wh की बैटरी दी गई है. इंटेल ग्राफिक्स वेरिएंट के लिए 60W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. वहीं, Nvidia GPU विकल्प के लिए 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Dell XPS 16 के फीचर्स:
Dell XPS 16 में 16.3 इंच फुल-HD+ (1920 x 1200 पिक्सल) इनफिनिटीएज नॉन-टच पैनल दिया गया है.ष इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इसके साथ 16.3 इंच 4K+ (3840 x 2400 पिक्सल) InfinityEdge विकल्प भी दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इस मॉडल के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर 155H, इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर 165H और इंटेल कोर अल्ट्रा 9 दिया गया है. इसके अलावा इंटेल आर्क ग्राफिक्स, एनवीडिया GeForce RTX 4050, GeForce RTX 4060 भी दिया गया है. इसमें 64GB तक LPDDR5X ड्यूल चैनल रैम और 4TB PCIe 4 SSD का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 130W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 99.5Wh की बैटरी दी गई है.