WhatsApp New Update: WhatsApp दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसिजिंग ऐप है. ऐसी खबरें सामने आई हैं जिनमें कहा गया है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. आपको बता दें कि इस तरह की खबरें में कोई सच्चाई नहीं है. हालांकि, इसके बैकअप के लिए आपको रकम जरूर खर्च करनी पड़ सकती है.
WhatsApp बैकअप को गूगल ड्राइव के जनरल स्टोरेज से अलग काउंट किया जाता था. गूगल ड्राइव पर आपको फ्री स्पेस मिलता था. अब इस पर 15 जीबी का कैप लगाया जा चुका है. आपको बता दें कि WhatsApp बैकअप इस कैप का अब तक पार्ट नहीं था.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब अपनी नीतियों में चेंज कर रही है. WhatsApp बैकअप अब गूगल ड्राइव के 15 जीबी फ्री स्पेस का हिस्सा होगा. बता दें कि गूगल का 15 जीबी का कैप यूजर्स के लिए पहले से ही कम पड़ता रहा है. ऐसे में WhatsApp का बैकअप इस पर रखना स्पेस को और ज्यादा जल्दी भर देगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे इस साल की पहली तिमाही में रोलआउट कर सकती है. इसका मतलब हुआ कि आपको WhatsApp यूज के लिए नहीं बल्कि इसके बैकअप के लिए पैसों को खर्च करना होगा. ऐसे में आपका 15 GB का स्पेस फुल हो जाता है तो आपको अतिरिक्त स्पेस परचेज करना होगा. यह गूगल वन के रूप में आएगा. इसके लिए आपको हर माह पे करना होगा. गूगल वन के तीन प्लान मार्केट में मौजूद हैं.