menu-icon
India Daily

CMF Phone 1 Review: पहली ही बॉल में छक्का…! स्ट्रॉन्ग और स्टाइल का कॉम्बो

CMF Phone 1 Review: अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल के फोन का इन-डेप्थ रिव्यू बता रहे हैं जिससे आप यह फैसला कर पाएंगे कि क्या यह फोन आपके लिए परफेक्ट रहेगा या फिर नहीं. इस फोन के डिस्प्ले से लेकर इसकी परफॉर्मेंस तक सभी कुछ कैसा रहेगा, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
CMF Phone 1 Review
Courtesy: IDL

CMF Phone 1 Review: CMF by Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन CMF Phone 1 के साथ स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रख दिया है. स्टाइलिश डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन कई दमदार फीचर्स से लैस है. जिस कीमत में इसे लॉन्च किया गया है उसके हिसाब ये फीचर्स काफी दमदार लग रहे हैं. हमारे पास फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आया है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. 

पिछले काफी समय से इसे प्राइमरी फोन के तौर पर इस्तेमाल करने के बाद हमारा एक्सपीरियंस इसके साथ साथ कैसा रहा है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. अगर आपका बजट 20,000 रुपये तक का है तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि क्या ये फोन आपकी उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या नहीं. 

CMF Phone 1 का डिजाइन:

इसके डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत है इसका स्वाइपेबल बैक पैनल. आप अपने हिसाब से इसके बैक पैनल को चेंज कर सकते हैं जिसका लुक और फील चेंज हो जाता है. इसके पैनल को चेंज करना काफी आसान है. पीछे जो स्क्रू दिए गए हैं उन्हें हटाकर आप आसानी से पैनल को चेंज कर सकते हैं. इसके बैक पैनल मैट फिनिश के साथ आता है जो काफी स्लिपरी है. ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर मैट फिनिश, ऑरेंज और ब्लू कलर वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है. 

CMF Phone 1 Review
CMF Phone 1 Review IDL

फोन की प्लास्टिक क्वालिटी काफी प्रीमियम है और कम कीमत में महंगे फोन वाला फील देता है. ऊपर की तरफ ड्यूल रियर कैमरा पैनल दिया गया है और नीचे की तरफ एक डायल है जिस पर किकस्टैंड लगाया जा सकता है. सिम ट्रे नीचे की तरफ है. लेफ्ट राइट पावर बटन और राइट साइड वॉल्यूम बटन हैं. कुल मिलाकर इस फोन का डिजाइन प्राइस सेगमेंट के हिसाब से काफी प्रीमियम है. 

CMF Phone 1 का डिस्प्ले:

फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इतने रिफ्रेश रेट के साथ आपके फोन का स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस काफी स्मूद रहेगा. वहीं, अगर डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें तो इसके कलर्स काफी वाइब्रेंट और क्रिस्प रहेंगे. किसी भी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखते समय आपको काफी क्लियर विजुअल्स मिलेंगे जिससे बिंज वॉचिंग का मजा आ जाएगा. वहीं, पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है. इससे डायरेक्ट सनलाइट में भी डिस्प्ले क्लियर दिखाई देगी. 

CMF Phone 1 Review
CMF Phone 1 Review IDL

CMF Phone 1 की परफॉर्मेंस:

फोन की परफॉर्मेंस दमदार हो तो मजा आता है. इस फोन में मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम दी गई है और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन से जो भी रोजमर्रा का काम किया जाता है वो काफी अच्छे से पूरा किया जा सकेगा. चाहें आपको मल्टीटास्किंग करनी हो या फिर एक ऐप से दूसरी ऐप पर स्विच करना हो, यह सभी काम आसानी से बिना हैंग या लैग हुए हो जाते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं रहेगा कि फोन मल्टीटास्किंग के मामले में जबरदस्त रहा. फोन के बैकग्राउंड में 8 से 10 ऐप्स आसानी से चलाई जा सकेंगी. 

CMF Phone 1 Review
CMF Phone 1 Review IDL

गेमिंग की बात करें तो इसमें गेमिंग का एक्सपीरियंस भी बढ़िया मिलेगा. मैंने इसमें रेसिंग से लेकर टेम्पल रन तक कई गेम खेलें. ये सभी गेम करीब 1 घंटे तक लगातार खेले और इस दौरान परफॉर्मेंस में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आई. फिर मुझे लगा थोड़ा हैवी गेम खेलना चाहिए तो मैंने Asphalt 9 खेला. इस गेम को मीडियम सेटिंग पर खेलना सही रहेगा. फोन पर ज्यादा लोड देना सही नहीं है. हर फोन की अपनी क्षमता होती है और उसे उससे आगे ले जाना फोन को नुकसान पहुंचा सकता है. फिर मैंने इसे हाई-ग्राफिक्स सेटिंग पर खेला और इस दौरान भी इसने काफी अच्छा परफॉर्म किया. ज्यादा देर तक गेमिंग करने पर फोन हल्का-फुल्का गर्म हुआ. लेकिन इसके थर्मल मैनेजमेंट ने काफी अच्छा काम किया. 

यह फोन क्लीन यूजर इंटरफेस के साथ आता है. इसमें कोई भी बेकार की ऐप्स नहीं मिलेंगी. केवल गूगल ऐप्स ही हैं. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित Nothing OS 2.6 पर काम करती है. फोन की स्क्रीन को आप कस्टमाइज कर सकते हैं जिससे इसका लुक और भी बेहतर हो जाएगा. आप UI को अपने मुताबिक कस्टमाइज कर पाएंगे. 

अन्य जरूरी फीचर्स: 

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह काफी फास्ट काम करता है. जितने दिन मैंने इसे इस्तेमाल किया यह काफी फास्ट रहा. इसकी ऑडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी रही. 

CMF Phone 1 की कैमरा परफॉर्मेंस:

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है. रियर कैमरा क्वालिटी की बात करें तो आप दिन की रोशनी में अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते हैं. इनके कलर्स से  कॉन्ट्रास्ट तक सभी कुछ अच्छा रहा. डायनेमिक रेंज बेहतर हो सकती थी. कई फोटोज में शार्पनेस की कमी लगी. जूम करके फोटो क्लिक की जाए तो रिजल्ट ब्लरी हो सकते हैं. 

CMF Phone 1 Review
CMF Phone 1 Review IDL

कम रोशनी में फोटो कैप्चर करने की बात की जाए तो यह ठीक-ठाक क्वालिटी दे देता है. फोटो में नॉइस कम होगी और कलर्स ज्यादा सटीक मिलेंगे. पोट्रेट शॉट्स भी अच्छे आते हैं. हालांकि, इसके कलर्स थोड़े और क्लियर हो सकते थे. सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा काफी अच्छे रिजल्ट देता है. इसमें स्किन टोन को काफी नैचुरल आएगा और जबरदस्ती का गोरा नहीं करेगा. कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से इसकी फोटो क्वालिटी अच्छी रही. 

CMF Phone 1 Review
CMF Phone 1 Review IDL

CMF Phone 1 की बैटरी:

इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. एक बार फुल करने के बाद यह डेढ़ दिन तक चलेगी. हालांकि, यह तभी संभव है जब आप फोन को मॉडरेट तरह से इस्तेमाल करेंगे. अगर आप फोन से कॉलिंग, मैसेजिंग, ईमेल, थोड़ी-बहुत गेमिंग, सोशल मीडिया ब्राउजिंग आदि करेंगे तो इसकी बैटरी 1 दिन तक साथ देगी. बैटरी ड्यूरेबिलिटी के मामले में तो ये कमाल है लेकिन बैटरी चार्जिंग के मामले में कुछ कम रहा. इसे फुल चार्ज होने में करीब 1 से डेढ़ घंटे का समय लगता है. 

CMF Phone 1 Review
CMF Phone 1 Review IDL

क्या आपके लिए रहेगा परफेक्ट: 

CMF Phone 1 की कीमत 15,999 रुपये (6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज) और 17,999 रुपये (8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज) है. अभी तक किसी भी फोन में स्वाइपेबल रियर पैनल की सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में इस मामले में ये बढ़िया है. इसका डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस सभी कुछ दूसरी कंपनियों को मुकाबले काफी अच्छी है. कैमरा भी ठीक-ठाक है. इस रेंज में यह एक अच्छा फोन साबित हो सकता है. अगर आपको बैटरी चार्जिंग और कैमरा से कोई दिक्कत नहीं है तो यह फोन आप बकेट लिस्ट में रख सकते हैं.