अगर आपके स्मार्टफोन में कैंडी क्रश और टिंडर जैसी ऐप्स हैं, तो आपके साथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा है. यूजर्स को इस खतरे के बारे में नहीं पता है. सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कई मोबाइल ऐप्स आपकी जानकारी के बिना आपका पर्सनल डाटा और लोकशन डाटा इकठ्ठा कर रहे हैं. ये आपकी संवेदनशील जानकारियों को आपकी परमिशन के बिना ले रहे हैं.
ये डराने वाला खुलासा 404 मीडिया की एक रिपोर्ट में हुआ है. एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर ये खेल चल रहा है. यहां विज्ञापन के इकोसिस्टम के जरिए आपके डाटा पर सेंध लगाई जा रही है. इसने यूजर्स की प्राइवेसी पर गंभीर खतरा पैदा कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये डाटा एक लोकशन डाटा ब्रोकर ग्रेवी एनालिटिक्स के पास पहुंच गया है. इसकी सहायक कंपनी ने वेन्टेल ने पहले भी ऐसी गोपनीय जानकारी अमेरिकी की कानून एजेंसियों को बेची हैं.
कैसे आपका डाटा हो रहा है हैक?
रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आपका डाटा संभवत: रियल-टाइम बिडिंग सिस्टम के माध्यम से इकठ्ठा किया जाता है. इसमें आप जिन ऐप्स को यूज करते हैं कंपनियां विज्ञापन दिखाने के लिए बोलियां लगाती हैं. ऐसे में जब ये विज्ञापन आपके मोबाइल फोन पर चलते हैं तो ग्रेवी एनालिटिक्स जैसे डेटा ब्रोकर कथित तौर पर ऐप डेवलपर्स की सीधे भागीदारी के बिना भी आपके लोकेशन डेटा को इंटरसेप्ट और इकट्ठा करने में सक्षम होते हैं. दरअसल इस प्रक्रिया को ऐप निर्माता स्वयं कंट्रोल नहीं करते हैं. इसका सीधा मतलब है कि यूजर्स को इस बात का पता नहीं चलता कि उनके लोकेशन की जानकारी ली जा रही है.
साइबर एक्सपर्ट क्यों हैं चिंतित
साइबर एक्सपर्ट्स जिसमें साइबरसिक्यूरिटी फर्म साइलेंट पुश के जैक एडवर्ड्स भी शामिल हैं. उनका कहना है कि वो इस डेटा के लीक होके से चिंतित हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एडवर्ड्स ने कहा कि यह पहली बार है जब ठोस सबूत सार्वजनिक तौर पर खुलकर सामने आए हैं. ये बताते हैं कि कुछ डेटा ब्रोकर्स ऐप में एम्बेड किए गए कोड के बजाय विज्ञापन बोली स्ट्रीम से यूजर्स की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
कौन-कौन सी ऐप्स हैं शामिल
इस तरह के डाटा लीक में 3 करोड़़ से ज्यादा लोकेशन प्वाइंट हैं. इसमें व्हाइट हाउस, क्रेमलिन, वेटिकन सिटी और कई सैन्य ठिकाने जैसे संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं. जिन ऐप्स से ये डाटा लीक हुआ है उनमें कैंडी क्रश, सबवे सर्फर्स, टेंपल रन जैसे लोकप्रिय गेम के साथ-साथ टिंडर और ग्रिंडर जैसे डेटिंग प्लेटफ़ॉर्म भी शामिल हैं. इसमें स्वास्थय से संबंधित ऐप MyFitnessPal और विभिन्न गर्भावस्था ट्रैकर, साथ ही धार्मिक और VPN ऐप भी बताए गए हैं. विडबंना ये है कि अक्सर गोपनीयता बढ़ाने के लिए डाउनलोड किया जाता है.