menu-icon
India Daily

जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ आएंगे Honor Magic 8 Pro Air और Magic 8 RSR Porsche Design

Honor Magic 8 Pro Air और Magic 8 RSR Porsche Design को चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में क्या-क्या दिया जाएगा, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ आएंगे Honor Magic 8 Pro Air और Magic 8 RSR Porsche Design
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor अगले हफ्ते तक चीन में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह डिवाइस Magic 8 Pro Air और Magic 8 RSR Porsche Design हो सकती हैं. इन फोन्स में पहले से कई बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं. इनमें बेहतर बैटरी, बेहतर कैमरा, डिजाइन और स्टोरेज विकल्प दिए जा सकते हैं. 

Magic 8 Pro Air की बात करें तो Weibo पोस्ट के अनुसार, यह तो कंफर्म हो गया है कि फोन में 5500mAh की Qinghai Lake बैटरी दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि फोन में शानदार एनर्जी डेंसिटी दी जा सकती है. फोन पहले से पतला और हल्का हो सकता है, जो सिर्फ 6.1 mm मोटा और 155 ग्राम हल्का हो सकता है. Magic 8 Pro Air मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है. 

Magic 8 Pro Air के संभावित फीचर्स:

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 1/1.3-इंच का मेन सेंसर दिया जाएगा. इसके साथ ही 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है. इसमें जूम शॉट्स काफी शार्प दिख सकते हैं. इसे चार रैम और स्टोरेज वर्जन में पेश किया जा सकता है, जो 12GB RAM के साथ 256GB या 512GB स्टोरेज और 16GB RAM के साथ 512GB या 1TB स्टोरेज वेरिएंट हो सकता है. इसे फेयरी पर्पल, लाइट ऑरेंज, फैदर व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. 

Honor Magic 8 RSR Porsche Design के संभावित फीचर्स:

Magic 8 RSR Porsche Design की बात करें तो यह फोटो लवर्स को टारगेट करते हुए बनाया गया है. कंपनी ने इसके लिए एक एक्सटर्नल कैमरा किट दिखाई है. इसमें एक टेलीफोटो एक्सटेंडर और एक ग्रिप दी गई है. इसमें लेंस CIPA 6.5-लेवल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है. साथ ही 2.35x टेलीकन्वर्टर के साथ काम करता है.

इसके साथ ही यह फोन Vivo X300 Pro, Xiaomi 15 Ultra, और Oppo Find X9 Pro जैसे फोन की लीग में आ जाता है. यह पहले से ही एक्स्ट्रा कैमरा गियर के साथ काम करते हैं. इसे दो कलर में खरीदा जा सकेगा, जिसमें मूनस्टोन और स्लेट शामिल हैं. इस फोन में 24 जीबी रैम दी जा सकती है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट दिया जा सकता है. यही कारण है कि इस लाइनअप में परफॉर्मेंस के मामले में सबसे टॉप पर है.