menu-icon
India Daily

Boult K10 Review: ₹1000 में ऐसी परफॉर्मेंस, साउंड लवर्स को आएगी पसंद?

Boult K10 Review: 1000 रुपये की रेंज में आने वाले इन ईयरबड्स का डिजाइन सिंपल सोबर है लेकिन क्या परफॉर्मेंस के मामले में भी ये बेस्ट रहें, अगर आप ये जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें हमारा डिटेल्स रिव्यू.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Boult K10 Review
Courtesy: Boult

Boult K10 Review: अगर आपका बजट 1000 रुपये तक है और आप अपने लिए एक बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाला ईयरबड खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऑप्शन लाए हैं. Boult K10 को कुछ ही समय पहले मार्केट में लॉन्च किया गया था और इन्हें बजट सेगमेंट के यूजर्स के लिए बनाया गया है जिनमें वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो आपके लिए बेस्ट रहेंगे. 

Boult K10 को हम पिछले काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं. इतने दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद हमारा ओवरऑल एक्सपीरियंस इसके साथ कैसा रहा, ये हम आपको डिटेल में यहां बता रहे हैं. 

बिल्ड और डिजाइन:

Boult K10 दिखने में काफी नॉर्मल ही हैं. इनके लुक्स पर कंपनी ने बहुत ज्यादा काम या बदलाव नहीं किया है. इसका केस सिंपल ब्लैक बॉक्स की तरह है जिसमें कोई खास डिजाइन नहीं दिया गया है. हालांकि, ये काफी पोर्टेबल और लाइटेवट है जिससे ये आसानी से पॉकेट में रखे जा सकते हैं. इनके ईयरटिप्स का फिट भी काफी कंफर्टेबल रहा. ये इतने आरामदायक हैं कि एक्सरसाइज करते समय या जॉगिंग करते समय ये कानों में टिके रहेंगे, गिरेंगे नहीं.

Boult K10 Review
Boult K10 Review Boult

साउंड क्वालिटी: 

Boult K10 का साउंड प्रोफाइल काफी जबरदस्त है. यह बास लवर्स को काफी पसंद आएगा. 13mm ड्राइवर्स के साथ, ये ईयरबड्स आपको डीप और पावरफुल बासक के साथ की दुनिया में ले जाने के लिए काफी हैं. इनकी बास क्वालिटी फिल्मों और टीवी शोज देखने के लिए भी परफेक्ट है. सिर्फ बास ही नहीं, मिड्स और ट्रेबल भी साफ और क्लियर सुनाई देते हैं, जिससे हर इंस्ट्रूमेंट का अलग-अलग अंदाज समझ में आता है. स्लो म्यूजिक की बात करें तो इस मामले में भी ये बेस्ट कहे जा सकते हैं. मैंने ज्यादा समय स्लो म्यूजिक के साथ बिताया है और इनके साथ साउंड एक्सपीरियंस अच्छा रहा.

बैटरी:

Boult का दावा है कि K10 एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक चल सकते हैं, जिसमें केस भी शामिल है. जितने दिन मैंने इन्हें इस्तेमाल किया है, ये एक बार के फुल चार्ज में करीब 7 से 8 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं. सिर्फ यही नहीं, महज 10 मिनट की चार्जिंग में यह आपको 110 मिनट का प्लेबैक दे सकता है. तो कुल मिलाकर बैटरी के मामले में भी ये काफी ड्यूरेबल रहे. 

Boult K10 Review
Boult K10 Review Boult

माइक:

साउंड क्वालिटी की बात करें तो Boult K10 में क्वाड-माइक सेटअप है, जिसमें एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन भी है. कॉल और वॉयस रिकॉर्डिंग क्वालिटी काफी बेहतर है, यहां तक कि शोर-शराबे वाले माहौल में भी यह अच्छा काम करता है. मैंने इससे कई बार शोर वाली जगह पर कॉल रिसीव की है, इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही आवाज क्लियर रही. बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. 

गेमिंग और लेटेंसी-कंट्रोल्स:

Boult K10 में गेम मोड भी है, जिसमें 45ms की लेटेंसी है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बिना किसी रुकावट के मजेदार बनाता है. ब्लूटूथ 5.4 के साथ कनेक्शन फास्ट और स्टेबल कनेक्शन मिलेगा. एक बार कनेक्ट होने के बाद इन्हें बार-बार कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ी. ये अपने आप ही कनेक्ट हो जाते थे. Boult K10 में वॉल्यूम कंट्रोल भी दिया गया है, जो एक बेहतरीन फीचर है, खासकर जब आपका डिवाइस दूर रखा हो. 

Boult K10 Review
Boult K10 Review Boult

म्यूजिक कंट्रोल्स:

  लेफ्ट राइट
म्यूजिक पॉज के लिए एक टैप
प्रीवियस ट्रैक के लिए डबल टैप
आवाज कम करने के लिए ट्रिपल टैप
पॉज के लिए एक टैप
नेक्स्ट ट्रैक के लिए डबल टैप
आवाज बढ़ाने के लिए ट्रिपल टैप
कॉल एक टैप कॉल उठाने के लिए
डबल टैप कॉल रिजेक्ट और बंद करने के लिए
एक टैप कॉल उठाने के लिए
डबल टैप कॉल रिजेक्ट और बंद करने के लिए
गेम/म्यूजिक मोड 4 बार टैप  
स्पेशियल/सिग्नेचर मोड   3 बार टैप

मारा फैसला:

Boult K10 की कीमत की बात करें तो इसे 1,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ये बजट TWS ईयरबड्स हैं जो इस रेंज में बेस्ट ऑप्शन कहे जा सकते हैं. साउंड लवर्स के लिए या फिर गेमिंग के दौरान ईयरबड्स इस्तेमाल करने वालों के लिए ये बेस्ट रहेंगे.