menu-icon
India Daily

Best Innovative Gadgets 2024: बदल रही है टेक्नोलॉजी दुनिया, ट्रांसपेरेंट टीवी से ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन तक, ये हैं 2024 के बेस्ट इनोवेटिव गैजेट्स

Best Innovative Gadgets 2024: 2024 में कई ऐसे गैजेट्स लॉन्च किए गए हैं जो भविष्य की तस्वीर दिखाते हैं. इनमें तीन फोल्ड होने वाला फोन और ट्रांसपेरेंट टीवी जैसे कई डिवाइसेज हैं जो एक शानदार एक्सपीरियंस देने में मदद करते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Best Innovative Gadgets 2024
Courtesy: Huawei

Best Innovative Gadgets 2024: तकनीकी क्षेत्र में बदलाव और नई इनोवेशन्स के लिए साल 2024 खास रहा है. इस साल काफी कुछ ऐसा लॉन्च या पेश हुआ है जो भविष्य की तस्वीर दिखाता है. ट्रांसपेरेंट टीवी से लेकर ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन तक, कई डिवाइसेज को इस साल पेश किया गया है. यहां हम आपको ऐसे ही 8 डिवाइसेज या गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें देख आप चौंक जरूर जाएंगे. 

ट्रांसपेरेंट टीवी: इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में LG ने अपनी सिग्नेचर OLED T के साथ दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी पेश किया. यह टीवी ऑन करने पर लगभग इनविजिबल हो जाता है और जब बंद हो तो आर्ट पीस की तरह दिखता है. 77 इंच का यह टीवी ट्रांसपेरेंट और नॉर्मल मोड के बीच स्विच कर सकता है और ए11 सुपर चिप पर काम करता है. 

ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन: जब स्मार्टफोन के डिजाइन में बदलाव की संभावनाएं सीमित हो चुकी थीं, तब चीन की कंपनी हुआवेई ने Mate XT नाम का एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसे तीन तरह से फोल्ड कर सकते हैं, जो इसे फोन, टैबलेट और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाता है.

हेडसेट-फ्री VR डिस्प्ले: कैलिफोर्निया की कंपनी Brelyon ने वीआर टेक्नोलॉजी को एक नया रूप दिया है. इस डिस्प्ले के जरिए यूजर्स को VR का एक्सपीरियंस लेने के लिए किसी भारी हेडसेट की जरूरत नहीं होती. यह मॉनिटर 120 इंच का पैनोरमिक VR एक्सपीरियंस देता है जो गेमिंग और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन है.

किसी भी साइकिल को ई-बाइक में बदलने वाली डिवाइस: अमेरिकी कंपनी Bimotal ने एक ऐसा मोटराइज्ड डिवाइस बनाया है जिसे किसी भी नॉर्मल साइकिल में जोड़कर उसे ई-बाइक में बदला जा सकता है. इसे खासतौर पर शहर के राइडर्स और एनवायरोमेंट प्रेमियों के लिए डिजाइन किया गया है और यह एक किफायती सॉल्यूशन है.

स्मार्टफोन पर प्रोफेशनल फिल्ममेकिंग तकनीक: चीनी कंपनी Tilta ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक प्रोफेशनल सेटअप डेवलप किया है जिसे Tilta Khronos Ecosystem कहते हैं. इसमें स्मार्टफोन के लिए लाइटिंग, साउंड और स्टेबिलाइजेशन के डिवाइस शामिल हैं जो मोबाइल पर हाई-क्वालिटी वीडियो बनाने में मदद करते हैं.

मोटराइज्ड ट्राइपॉड: टर्की की कंपनी Edelkrone ने एक फुली मोटराइज्ड ट्राइपॉड लॉन्च किया है जो फिल्ममेकर्स को बिना बार-बार रीटेक के स्मूद कैमरा मूवमेंट्स बनाने की सुविधा देता है. इसे खासतौर पर प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है.

360-डिग्री एक्शन कैमरा: चीन की कंपनी Insta360 ने X4 नाम का एक नया 360-डिग्री एक्शन कैमरा लॉन्च किया है, जो 8K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. यह ट्रैवल व्लॉगर्स और स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन डिवाइस है.

सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन: Honor ने इस साल का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन, Honor Magic V3 लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन 9.2 मिमी मोटा है और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस है. इसका डिजाइन काफी पोर्टेबल है और इसमें AI आधारित कई सुविधाएं भी हैं