menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा ने आज के दिन रचा था वनडे का नया इतिहास, दोहरा शतक जड़कर बना डाला कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड!

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 यानी आज ही के दिन अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया था. इसी के साथ हिटमैन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था.

Rohit Sharma
Courtesy: BCCI

नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के टैलेंट की बात दुनिया के तमाम दिग्गज करते थे. हालांकि, अपने करियर के शुरुआती समय में वे अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके थे. इसके बाद रोहित को 2013 में ओपनिंग करने का मौका मिला और फिर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट पर राज करना शुरु कर दिया.

रोहित को हिटमैन के नाम से बुलाया जाने लगा और शर्मा ने इसको सही भी साबित किया. रोहित ने वनडे क्रिकेट में नई इबारत लिखी और आज के दिन 2017 में करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ दिया. वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा ने 2017 में किया था कारनामा

दिसंबर 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से हुई थी. पहले मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मैच भारत के लिए जीतना जरूरी हो गया था.

रोहित के लिए ये सीरीज इसलिए भी खास थी क्योंकि वे पहली बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में दूसरा मैच 13 दिसंबर को मोहाली में खेला गया और रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 153 गेंदों पर नाबाद 208 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 12 छक्के निकले थे.

रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के साथ ही रोहित ने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा कर लिया. वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए. इससे पहले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में 209 और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ही ऐतिहासिक 264 रनों की पारी खेली थी.

रोहित के लिए खास था ये दोहरा शतक

रोहित के लिए ये दोहरा शतक इसलिए भी खास था क्योंकि वे पहली बार कप्तानी कर रहे थे. इसके अलावा टीम इंडिया पहला मैच हारकर सीरीज में पीछे चल रही थी. 

इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान की इसी दिन शादी की सालगिरह होती है और इस मौके को उन्होंने दोहरा शतक लगाकर और भी यादगार बना दिया. इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी स्टेडियम में मौजूद थीं.