नई दिल्ली: स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुक हैं. इनका इस्तेमाल कॉलिंग, टेस्क्टिंग, ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग आदि के लिए किया जाता है. कई लोग हैं जो अपने फोन को वॉलेट की तरह इस्तेमाल करते हैं. कई लोग हैंडसेट के कवर के नीचे नोट और कार्ड रखते हैं. हालांकि, यह आदत आपके महंगे डिवाइस के लिए नुकसानदायक हो सकती है.
लोगों की यह आदत काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है. अगर आप भी अपने फोन के कवर के पीछे क्रेडिट, डेबिट मेट्रो कार्ड या कैश रखते हैं, तो आपको यह आदत भारी पड़ सकती है. इससे आपको क्या नुकसान हो सकता है, चलिए जानते हैं.
फोन का इस्तेमाल हम बिंज-वॉचिंग, गेमिंग या म्यूजिक सुनने के अलावा कॉलिंग, मैसेजिंग, फोटोग्राफी आदि के लिए करते हैं. इतनी एक्टिविटीज के दौरान फोन का ओवरहीट होना नॉर्मल है. इस दौरान डिवाइस का प्रोसेसर ज्यादा पावर का इस्तेमाल करता है. इससे फोन गर्म हो जाता है. ऐसे में अगर फोन और कवर के बीच में कुछ रखा हो तो हीट भी अटक जाती है.
कोई भी नोट या कागज रखने से आपके हैंडसेट का पिछला पैनल ब्लॉक हो सकता है. इससे फोन पर एक एक्स्ट्रा लेयर बन जाती है. इससे डिवाइस ज्यादा गर्म हो जाती है. कई मामलों में तो डिवाइस ब्लास्ट होने की घटनाएं भी सामने आई हैं.
जब फोन पर एक एक्स्ट्रा लेयर लग जाती है जो कि पैनल पर कैश या कार्ड के चलते बनती है, तो इससे एंटीना की क्षमता में भी रुकावट आन का खतरा रहता है. इससे नेटवर्क की समस्या आ सकती है क्योंकि कार्ड में सेंसर और चिप्स हो सकते हैं जो डिवाइस पर असर डाल सकते हैं.
कई बार ऐसा देखा गया है कि फोन में रखे इन्हीं कार्ड या कैश के चलते फोन का बैक पैनल डैमेज हो सकता है. अगर डिवाइस खतरनाक लेवल तक गर्म हो जाता है, तो इससे यूजर को नुकसान हो सकता है.
स्मार्टफोन के बैक कवर के नीचे, पीछे के पैनल पर नोट्स या कार्ड रखने से आपके डिवाइस को काफी नुकसान हो सकता है. यूजर्स को इस आदत को तुरंत बदल लेना चाहिए. इसके बजाय, अपने कैश और कार्ड के लिए एक अलग वॉलेट या कार्डहोल्डर का इस्तेमाल करें जिससे आपका स्मार्टफोन ठीक से काम कर सके. अगर कभी आपको लगे कि आपको फोन ज्यादा गर्म हो रहा है, तो फोन के कवर को हटा दें.