Android Top 8 Upcoming Features: Google ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए नए फीचर की घोषणा की है, जिसमें Google Messages में मैसेज एडिट करना, हॉटस्पॉट को आसानी से शेयर करना और Wear OS वॉच से स्मार्ट डिवाइस को मैनेज करना आदि शामिल है. इन सभी फीचर्स के साथ आपका एंड्रॉइड एक्सपीरियंस कमाल का हो जाएगा. चलिए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ.
Google Messages में एडिटिंग: जिस तरह के WhatsApp पर मैसेज एडिट करने की सुूविधा दी गई है. उसी तरह से एंड्रॉइड पर भी गूगल मैसेजेज को भेजने के बाद एडिट करने की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा मैसेज भेजने के 15 मिनट तक उपलब्ध रहेगी और यह केवल RCS मैसेज के लिए ही होगी.
आसान हॉटस्पॉट शेयरिंग: यह फीचर बड़े कमाल का है. यूजर अपने एंड्रॉइड टैबलेट या क्रोमबुक में एक टैप से ही हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर पाएंगे.
वीडियो कॉल स्विचिंग: यूजर्स के लिए यह फीचर काफी मददगार रहेगा. कास्ट आइकन के साथ गूगल मीट के दौरान दो डिवाइस के बीच स्विच करने की भी अनुमति दी जाएगी. अगर किसी फोन में बैटरी खत्म होने वाली है तो आप दूसरे फोन में कॉल को स्विच कर पाएंगे.
न्यू इमोजी किचन कॉम्बो: गूगल का कहना है कि न्यू इमोजी किचन स्टिकर कॉम्बिनेशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं. कंपनी ने कहा है कि डिस्को बॉल और हेडफोन जैसे अपने इमोजी को रीमिक्स किया जाएगा.
होम स्क्रीन से स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करना: यूजर अपने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्ट डिवाइस को अपने फोन से एक्सेस कर सकता है. अपने फोन की होम स्क्रीन पर Google Home Favourites विजेट एड कर यह काम किया जा सकेगा.
Wear OS स्मार्टवॉच से स्मार्ट डिवाइस मैनेज करना: सिर्फ फोन ही नहीं, WearOS पर चलने वाली स्मार्टवॉच वाले लोग Google Home Favourites टाइल के साथ अपने वियरेबल को कस्टमाइज कर पाएंगे जिससे स्मार्ट होम डिवाइस को मैनेज किया जा सके.
Wear OS वॉच पर Google वॉलेट: अमेरिका और जर्मनी के यूजर्स के लिए गूगल अपनी कलाई से पेमेंट करने का तरीका एड करने जा रहा है. इसके जरिए यूजर्स गूगल वॉलेट पर पेपाल के साथ सिक्योर पेमेंट कर पाएंगे.
डिजिटल कार: यह सुविधा अब ज्यादातर कारों में उपलब्ध है, जिसमें चुनिंदा MINI मॉडल शामिल हैं. यह सुविधा चुनिंदा Mercedes-Benz और Polestar व्हीकल्स के लिए ही उपलब्ध होगी. इसके साथ यूजर्स अपने फोन से कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर पाएंगे.