छोड़नी है Social Media की लत? करें ये 7 काम
India Daily Live
2024/05/31 08:01:30 IST
सोशल मीडिया की लत
अगर आप पूरे दिन सोशल मीडिया स्क्रॉल करते रहते हैं तो आपको इस आदत को बदलना होगा.
Credit: Canva7 तरीके
इन 7 तरीकों से आप इस लत को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं.
Credit: Canvaबार-बार फोन चेक
फोन को बार-बार चेक करने की आदत को खत्म करें. फोन चेक नहीं करेंगे तो सोशल मीडिया पर भी नहीं जा पाएंगे.
Credit: Canvaनोटिफिकेशन
फोन में सोशल मीडिया की नोटिफिकेशन्स को बंद कर दें.
Credit: Canvaऐप्स अनइंस्टॉल
फोन से सोशल मीडिया की ऐप्स को कुछ समय के लिए रिमूव कर दें.
Credit: Canvaडिजिटल फास्टिंग
जिस तरह से हम बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए फास्ट करते हैं उसी तरह से हफ्ते में एक बार डिजिटल फास्टिंग करें. इससे माइंड रिलैक्स होगा.
Credit: Canvaकाम और मनोरंजन
जब ऑफिस वर्क करें तो फोन को अलग रख दें. इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ेंगी और फोन की लत भी कम होगी.
Credit: Canvaनो फोन रूल
खाते समय, परिवार के साथ, सोने से पहले जैसे समय पर आपको खुद के लिए और परिवार के लिए नो फोन रूल अप्लाई करना होगा.
Credit: Canvaफिजिकल एक्टिविटी
फोन से दूर रहने के लिए फिजिकल एक्टिविटी करें. परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताना भी अच्छा ऑप्शन है.
Credit: Canva