menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर में "LOC" पर मंडराए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन दिखने से रविवार शाम हड़कंप मच गया.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
जम्मू-कश्मीर में
Courtesy: AI

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन दिखने से रविवार शाम हड़कंप मच गया. राजौरी और पुंछ जिलों में इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोलके पास कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए. सुरक्षा बलों ने तुरंत हरकत में आते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया और घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए मोर्चा संभाल लिया.

राजौरी में सेना की जवाबी कार्रवाई

अधिकारियों के अनुसार, कम से कम पांच ड्रोनों की हलचल देखी गई. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शाम करीब 6:35 बजे गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन दिखने पर सेना के जवानों ने मीडियम और लाइट मशीन गन से जबरदस्त फायरिंग की. इसके तुरंत बाद राजौरी के ही टेरियाथ और खब्बर गांव के पास भी चमकती रोशनी वाली संदिग्ध वस्तुएं देखी गईं, जो कुछ देर मंडराने के बाद वापस पाकिस्तान की ओर लौट गईं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. वीडियो में ड्रोन लाल कलर का दिख रहा है. वहीं सेना के कई जवान भी मौजूद दिख रहे हैं. साथ ही एक से ज्यादा ड्रोन होने की पुष्टि की जा चुकी है. यह ड्रोन भारतीय सेना की फायरिंग के बाद वापस पाकिस्तान लौट गए. वीडियो की पुष्टि की जा रही है.

सांबा और पुंछ में भी दिखा खतरा

ड्रोन की घुसपैठ केवल राजौरी तक सीमित नहीं रही. सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर (चक बबरल गांव) और पुंछ के मनकोट सेक्टर में भी शाम के समय पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसते देखे गए. सुरक्षा एजेंसियों ने बिना देरी किए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजरएक्टिवेट कर दिए, ताकि संदिग्ध ड्रॉप जोन की पहचान की जा सके.

हथियारों की तस्करी की आशंका

सुरक्षा बलों को अंदेशा है कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल हथियार, ड्रग्स या विस्फोटक गिराने के लिए किया गया हो सकता है. हाल ही में (शुक्रवार रात) सांबा के पलूरा गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप बरामद की गई थी, जिसमें 16 राउंड गोला-बारूद और 1 ग्रेनेड शामिल था.