नई दिल्ली: WPL 2026 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान गुजरात जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 209 रन बनाए. टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सोफी डिवाइन की अहम भूमिका रही. उन्होंने टीम को तेज शुरूआत दिलाई. उनके अलावा एशले गार्डनर ने भी उपयोगी पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से गुजरात जायंट्स बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से नंदिनी शर्मा ने गेंदबाजी में कमाल कर दिखाया. नंदिनी ने आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी कर मैच में जान डाल दी. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. गुजरात जायंट्स की पारी का 20वां ओवर नंदिनी शर्मा ने डाला और यही ओवर मैच का सबसे रोमांचक पल बन गया.
Talk about that for a last over! 😍
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 11, 2026
Nandni Sharma now has the most wickets in an over in #TATAWPL 😎
Relive her blitz ▶️ https://t.co/XoNRyWLfTh #KhelEmotionKa | #DCvGG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/Nw1Q1J5cNf
ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एक रन दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने काशवी गौतम को आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने एक रन लिया. इसके बाद चौथी गेंद पर कनिका आहूजा को पवेलियन भेजा. पांचवीं गेंद पर उन्होंने राजेश्वरी गायकवाड़ को क्लीन बोल्ड किया और फिर आखिरी गेंद पर रेणुका सिंह को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. इस तरह एक ही ओवर में उन्होंने चार विकेट हासिल किए.
इस प्रदर्शन के दम पर नंदिनी शर्मा ने WPL के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह WPL में हैट्रिक लेने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गई हैं. इससे पहले यह कारनामा दीप्ति शर्मा ने WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था. अब नंदिनी ने भी इस खास सूची में जगह बना ली है.
इतना ही नहीं, नंदिनी शर्मा WPL के एक मैच में पांच विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं. इससे पहले आशा शोभना ने WPL 2024 में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट झटके थे. नंदिनी ने इस उपलब्धि की बराबरी कर ली है और भारतीय गेंदबाजों के लिए एक और यादगार पल बनाया है.
मैच में नंदिनी शर्मा ने चार ओवर गेंदबाजी की और 33 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. उनका आखिरी ओवर पूरी तरह से मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर नंदिनी शर्मा ने WPL के इतिहास में अपनी खास पहचान बना ली है और भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदें जगा दी हैं.