menu-icon
India Daily

टिकट बुक करने से पहले पता चलेगा किस ट्रेन में बुकिंग होने वाली है फुल, ये ऐप करेगी मदद

MakeMyTrip Seat Availability Forecast: ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म मेकमाईट्रिप ने सीट उपलब्धता बताने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है. यह टूल ट्रेन यात्रियों को यह जानने में मदद करेगी कि ट्रेनों में सीटें कितने समय तक उपलब्ध रहने की संभावना है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
MakeMyTrip Seat Availability Forecast

MakeMyTrip Seat Availability Forecast: ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म मेकमाईट्रिप ने सीट उपलब्धता बताने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है. यह टूल ट्रेन यात्रियों को यह जानने में मदद करेगी कि ट्रेनों में सीटें कितने समय तक उपलब्ध रहने की संभावना है. हालांकि, यह टूल कुछ ही ट्रेनों की उपलब्धता बताएगा. कंपनी ने बताया बहुत से लोग एक बार में अपनी ट्रेन टिकट बुक नहीं करते हैं. 

लगभग 40% यूजर्स अपनी बुकिंग को कंफर्म करने से पहले कुछ दिनों में कई बार वापस आते हैं. इनमें से लगभग 70% वेटिंग लिस्ट में रह जाते हैं क्योंकि तब तक कन्फर्म सीटें पहले ही बिक चुकी होती हैं. हालांकि, भारत में यात्री यात्रा से 60 दिन पहले तक ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इतनी जल्दी प्लान नहीं बनाते हैं. वो आमतौर पर ट्रैवल की तारीफ के करीब अपनी यात्रा का फैसला करते हैं. 

बदलती रहती है सीटों की मांग: 

इससे अक्सर समस्या पैदा होती है क्योंकि जब तक वो फैसला लेते हैं तब तक सभी कंफर्म टिकट खत्म हो चुके होते हैं. ऐसे में मेकमाईट्रिप ने कहा कि ट्रेन की सीटों की मांग बदलती रहती है. उदाहरण के लिए, अप्रैल में, यात्रा से 13 दिन पहले कई लोकप्रिय ट्रेनें भरी हुई थीं. मई में, उन्हीं ट्रेनों में 20 दिन से ज्यादा पहले ही बुकिंग हो गई थी, क्योंकि ज्यादा लोग यात्रा कर रहे थे.

क्यों पेश किया गया ये फीचर: 

इस नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स को यह दिखाकर उस समस्या को हल करना है कि ट्रेन कितने दिन पहले बुक हो सकती है. इस तरह, वो बेहतर प्लान बना सकते हैं और वेटिंग लिस्ट में आने से बच सकते हैं. सीट उपलब्धता फीचर अब मेकमायट्रिप ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है और यह तब काम करता है जब आप अपनी ट्रेन टिकट बुक कर रहे होते हैं.