menu-icon
India Daily

₹4,999 में लॉन्च हुए AI+ Pulse and AI+ Nova 5G, लुक कर देगा हैरान

AI+ Pulse And AI+ Nova 5G India Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी के एक्स-बॉस माधव सेठ ने भारत में एक नया ब्रांड लॉन्च कर दिया है. इस ब्रांड के तहत भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें AI+ Pulse और AI+ Nova 5G शामिल हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AI+ Pulse And AI+ Nova 5G India Launch
Courtesy: AI+

AI+ Pulse And AI+ Nova 5G India Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी के एक्स-सीईओ माधव सेठ ने भारत में एक नया ब्रांड लॉन्च कर दिया है. इस ब्रांड के तहत भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें AI+ Pulse और AI+ Nova 5G शामिल हैं. ये फोन NxtQuantum ओएस पर काम करते हैं. ये ओएस भारत में बने हैं. यह सिस्टम एंड्रॉइड 15 पर आधारित है और इसमें प्राइवेसी समेत सिक्योरिटी पर फोकस किया गया है. 

यह भारत सरकार के MeitY डिपार्टमेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय) द्वारा अप्रूव्ड Google क्लाउड सर्वर पर सभी यूजर डाटा को सुरक्षित तरह से सेव करता है. बता दें कि दोनों फोन भारत में डिजाइन किए गए हैं. इन्हें यूजर्स के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. 

कीमतें और उपलब्धता:

AI+ Pulse की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है. यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, Pulse के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹6,999 है. AI+ Nova 5G की कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹7,999 है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹9,999 है.

आप AI+ Pulse को 12 जुलाई से और Nova 5G को 13 जुलाई से Flipkart पर खरीद सकते हैं. ये फोन 5 कलर्स में खरीदा जा सकेंगे जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल शामिल हैं. 

AI+ Pulse और AI+ Nova 5G के फीचर्स: 

दोनों फोन में 6.7 इंच की बड़ी एचडी+ स्क्रीन है. Pulse की बात करें तो इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. वहीं, Nova 5G में 120 हर्ट्ज है, जिससे स्क्रॉलिंग आसान हो जाती है. AI+ Pulse में यूनिसॉक T615 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Nova 5G में T8200 चिप का इस्तेमाल किया गया है. दोनों ही फोन्स 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं. इनमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. 

ये दोनों ही फोन्स NxtQuantum OS पर काम करते हैं. इसमें अपना खुद का ऐप स्टोर, थीम टूल, कम्युनिटी ऐप और एक प्राइवेसी डैशबोर्ड है जो दिखाता है कि कौन से ऐप आपके डाटा को ट्रैक कर रहे हैं. दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है. फोन ड्यूल सेंसर के साथ आता है. साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं.