नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने हाल ही में अपनी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 की घोषणा कर दी है. यह सेल 16 जनवरी से शुरू होगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक सेल इवेंट की अवधि का खुलासा नहीं किया है. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, कैमरे, वायरलेस स्पीकर, ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट, वियरेबल्स और स्मार्ट होम अप्लायंसेज शामिल हैं, जिन पर छ्प्परफाड़ डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आप अपने लिए आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको इन पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं.
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air को पहले से ज्यादा किफायती कीमत में खरीदा जा सकेगा. Amazon Great Republic Day Sale 2026 के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को अपडेट किया गया है. यहीं से पता चलता है कि कंपनी किस-किस प्रोडक्ट को सस्ते में दे रही है. एप्पल की फ्लैगशिप iPhone 17 Pro सीरीज और iPhone Air कम कीमतों में उपलब्ध कराए जाएंगे.
iPhone 17 Pro Max को 1,40,400 रुपये खरीदा जा सकेगा. यह फोन अमेजन पर 1,49,900 रुपये में लिस्टेड है. वहीं, iPhone 17 Pro को भारत में इसकी 1,34,900 रुपये के बजाय 1,25,400 रुपये हो जाएगी. iPhone Air की बात करें तो इस फोन को सेल के दौरान 99,000 रुपये के बजाय 91,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस सेल में अमेजन कैशबैक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के अलावा SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro और iPhone Air कंपनी के प्रीमियम सेगमेंट आते हैं. Apple के फ्लैगशिप A19 Pro चिपसेट को इन फोन्स में दिया गया है. ये बेहद ही स्लिम और लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं. iPhone Air में एफिशिएंसी और टेम्परेचर कंट्रोल के लिए चिपसेट मौजूद है. iPhone 17 Pro सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जो 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है. वहीं, iPhone Air में सिंगल 48 मेगापिक्सल कैमरा है. इन तीनों फओन्स में 18 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
आईफोन के अलावा Samsung Galaxy A55 5G, और Samsung Galaxy M17 5G समेत कई स्मार्टफोन्स पर डील्स दी जा रही हैं.