Airtel Free Services for Wayanad Landslide: Bharti Airtel ने वायनाड लैंडस्लाइड से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए तीन दिनों के लिए फ्री सर्विस उपलब्ध कराई है. इस ऑफर के तहत फ्री वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1GB डाटा और प्रीपेड यूजर्स के लिए 100 SMS जैसे बेनिफिट्स दिए गए हैं. इस ऑफर का उद्देश्य आपदा में फंसे लोगों की मदद करना है.
वायनाड में प्रीपेड ग्राहक इन बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं. इन सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए किसी रिचार्ज की आवश्यकता जरूरत नहीं है. जो Airtel यूजर्स इन बेनिफिट्स के लिए एलिजिबल होंगे उन्हें ये बेनिफिट अपने आप मिलना शुरू हो जाएगा.
जो लोग इस ऑफर के लिए एलिजिबल हैं उन्हें हर दिन 1 जीबी फ्री डाटा दिया जाएगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी जिससे किसी भी नेटवर्क पर कॉल की जा सकेगी. इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस दिए जाएंगे. यह बेनिफिट्स 3 दिनों के लिए वैध होगी.
Airtel announces measures in solidarity with the communities affected by the landslide in Wayanad, Kerala.@JM_Scindia @DoT_India @NDRFHQ pic.twitter.com/UpfLjgsPhj
— Bharti Airtel (@airtelnews) July 31, 2024
Airtel ने लैंडस्लाइड से प्रभावित पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल पेमेंट की डेडलाइन 30 दिनों तक बढ़ा दी है. इससे लोगों पर फाइनेंशियली बोझ नहीं पड़ेगा. इसके अलावा टेलिकॉम ऑपरेटर ने केरल में 52 रिटेल शॉप्स को रिलीफ मैटेरियल कलेक्शन सेंटर में बदल दिया है. यह कदम वहां के लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया है.
कंपनी ने कहा है कि एयरटेल केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. भारती Airtel का यह कदम लोगों की काफी मदद करेगा. कंपनी चाहती है कि लोग अपने घरवालों से कनेक्टेड रह पाएं.