5 Most Expensive Phones: एप्पल आईफोन का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता आया है. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसका दुनिया में बोलबाला है और इसके लाखों-करोड़ों लवर्स हैं. लोगों को लगता है कि यह एक लग्जरी फोन है और इससे महंगे फोन शायद नहीं आते हैं. जबकि ऐसा नहीं है. दुनिया में और भी कई ऐसे अल्ट्रा लग्जरी फोन हैं जो आईफोन प्रो मैक्स से कहीं ज्यादा महंगे और प्रीमियम हैं.
ये सभी डिवाइस सिर्फ तकनीक ही नहीं, बल्कि स्पेशल डिजाइन, रेयर मैटेरियल और लग्जरी ब्रांडिंग के साथ आते हैं. यहां हम आपको इसी तरह के 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो देखने में बेहद ही स्टाइलिश और बेहद ही महंगे हैं.
इस फोन की कीमत 370 करोड़ रुपये (लगभग 48.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है. यह फोन इतना महंगा इसलिए है क्योंकि यह 24 कैरेट सोने से बना हुआ है और इसके पीछे एक बड़ा-सा पिंक डायमंड जड़ा हुआ है. यह फोन अब तक का सबसे महंगा फोन है. इसे एक गैजेट से ज्यादा एक स्टेटस सिंबल माना जाता है.
इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये (लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर) है. यह इतना महंगा इसलिए क्योंकि यह 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना है और इसमें 1200 हीरे जड़े हैं. दुनिया भर में इसकी सिर्फ 3 यूनिट ही उपलब्ध हैं,. खबरों के अनुसार, यह फोन मध्य पूर्वी में मौजूद राजघरानों के पास है. इस डिवाइस ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था, सबसे महंगा फोन होने का.
इसकी कीमत 95 करोड़ रुपये (लगभग 15 लाख अमेरिकी डॉलर) है. इसमें 600 ब्लैक डायमंड, नीलम ग्लास स्क्रीन और 24 कैरेट गोल्ड जड़ा है.
इसकी कीमत 2.3 करोड़ रुपये (लगभग 310,000 अमेरिकी डॉलर) है. इसमें 439 रूबी और एमराल्ड के साथ कोबरा डिजाइन बना है.
इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये (लगभग 150,000 अमेरिकी डॉलर) है. यह रूस के एक लग्जरी ब्रांड कैवियार ने बनया है. इसे 18 कैरेट सोने, हीरे और टाइटेनियम से बनाया गया है.