menu-icon
India Daily

Facebook 20 साल बाद इस शानदार फीचर के साथ लौटा, यूजर्स की लगी लॉटरी, जानें क्यों है खास?

पोक फीचर को फेसबुक ने 2004 में लॉन्च किया था. यह किसी का ध्यान खींचने का एक सरल तरीका था. शुरुआती सालों में यह फेसबुक का एक आइकॉनिक फीचर बन गया. लोग इसे फ्लर्ट करने, रुचि दिखाने, दोस्तों के साथ मजाक करने या बातचीत शुरू करने के लिए इस्तेमाल करते थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
POKE
Courtesy: POKE

Facebook Poke Feature: मेटा ने 2 दशकों के बाद अपने सबसे पुराने और सबसे यादगार फीचर Poke को फेसबुक पर फिर से लॉन्च किया है. साल 2004 में लॉन्च हुआ यह फीचर यूजर्स को दोस्तों को नमस्ते कहने, उनका ध्यान आकर्षित करने या बिना संदेश भेजे मजा करने का एक आसान ऑप्शन देता है.

फेसबुक ने एक कैरोसेल पोस्ट में लिखा, "पोक भेजना अब और भी आसान हो गया है." पोस्ट के कैप्शन में कहा गया, "अब फिर से पोक करने का समय है!" मेटा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि पोक फीचर को फेसबुक ऐप में यूजर्स प्रोफाइल पर वापस लाया जा रहा है. मेटा ने कहा, "पोक कभी पूरी तरह गया ही नहीं था, लेकिन अब यह धमाकेदार वापसी कर रहा है!"

यूजर्स देख सकेंगे किसने पोक किया

अब फेसबुक ऐप में एक खास पेज होगा, जहां यूजर्स देख सकेंगे कि उन्हें किसने पोक किया. पहले पोक नोटिफिकेशन मिस होना आम बात थी. अब facebook.com/pokes पर यूजर्स अपने सभी पोक और दोस्तों के साथ इंटरैक्शन को ट्रैक कर सकते हैं. पोक में नया ट्विस्टइस बार मेटा ने पोक फीचर में एक नया बदलाव जोड़ा है. दोस्तों के बीच कितने पोक का आदान-प्रदान हुआ, इसके आधार पर अलग-अलग इमोजी दिखाई देंगे, जो स्नैपचैट जैसे अनुभव को जोड़ता है. यह फीचर यूजर्स को और आकर्षक अनुभव देगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Facebook (@facebook)

पोक फीचर क्या है?

पोक फीचर को फेसबुक ने 2004 में लॉन्च किया था. यह किसी का ध्यान खींचने का एक सरल तरीका था. शुरुआती सालों में यह फेसबुक का एक आइकॉनिक फीचर बन गया. लोग इसे फ्लर्ट करने, रुचि दिखाने, दोस्तों के साथ मजाक करने या बातचीत शुरू करने के लिए इस्तेमाल करते थे. खासकर किशोरों और कॉलेज छात्रों में यह बेहद लोकप्रिय था. जैसे-जैसे फेसबुक ने मैसेंजर, लाइक्स और रिएक्शन्स जैसे नए फीचर्स पेश किए, पोक की लोकप्रियता कम हो गई और 2014 तक इसे मुख्य ऐप से हटा दिया गया.

फेसबुक पर पोक फीचर का उपयोग कैसे करें?

अब यूजर्स सीधे किसी दोस्त की प्रोफाइल से पोक कर सकते हैं, इसके लिए अलग से पेज खोजने की जरूरत नहीं. जब कोई आपको पोक करता है, तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे आप हमेशा जान सकेंगे कि आपका दोस्त आपके साथ इंटरैक्ट कर रहा है. मेटा ने कहा, "अब आप अपने दोस्तों को उनकी प्रोफाइल से सीधे पोक कर सकते हैं और नोटिफिकेशन के जरिए नई गतिविधियों के बारे में जान सकते हैं.