Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की बारिश अब आफत का रूप ले चुकी है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. खास तौर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बाकी जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश के तेज दौर की चेतावनी दी गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने कहा, 'आज देहरादून समेत पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पहाड़ों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.'
रविवार को देहरादून और आसपास के इलाको में दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा. इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में 50 मिमी से तेज बारिश दर्ज की गई है. शनिवार को रातभर हुई बारिश ने पहले ही जनजीवन को प्रभावित किया था.
खास तौर से बनबसा में 24 घंटे के भीतर 160 मिमी बारिश दर्ज की गई है, वहीं ऋषिकेश में 118 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 900 प्रतिशत अधिक है. प्रदेश की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हैं.
मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाको में भूस्खलन की संभावना जताई है. निचले इलाकों में बाढ़ और जलभराव से जनजीवन प्रभावित होने का खतरा है. विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे नदी-नाले के पास न जाएं और यदि संभव हो तो सुरक्षित स्थानों पर रहें.
मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा, 'प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विशेषकर टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में सतर्कता आवश्यक है.' मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहने के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम अपडेट लगातार देखें.