menu-icon
India Daily

Uttarakhand Weather: बारिश थमी तो शुरू हुआ तपिश का कहर, उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून की बारिश थमने के बाद अब गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देहरादून का तापमान 35.3 डिग्री तक पहुंच गया, जो पिछले 4 सालों में सबसे अधिक है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Uttarakhand Weather
Courtesy: Social Media

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश से राहत पाने के बाद अब लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है. देहरादून में शनिवार को गर्मी ने 4 साल बाद नया रिकॉर्ड बना दिया, जब अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शनिवार को देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसा दिया. जहां अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस है. यह तापमान साल 2021 में इसी दिन दर्ज हुए 34 डिग्री से अधिक है, जिससे यह पिछले 4 सालों में सबसे गर्म दिन साबित हुआ.

उत्तराखंड के दूसरे जिलों का हाल

गर्मी का असर सिर्फ राजधानी तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि अन्य जिलों में भी पारा तेजी से चढ़ा.

  • उधम सिंह नगर: अधिकतम तापमान उच्च स्तर पर, न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस
  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 27.2 और न्यूनतम 15.5 डिग्री सेल्सियस
  • नई टिहरी: अधिकतम 27.2 और न्यूनतम 16.4 डिग्री सेल्सियस

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उधम सिंह नगर में यह दिन पिछले पांच सालों का सबसे गर्म दिन रहा.

पहाड़ों में बादल और हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में आज आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.

अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. गर्म हवाओं और बढ़ते तापमान से आने वाले दिनों में लोगों को और अधिक गर्मी झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है. मानसून की बारिश से मिली थोड़ी राहत के बाद अब बढ़ते तापमान ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शहरों में उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, जबकि पहाड़ी इलाकों में भी तपिश साफ महसूस की जा रही है.