menu-icon
India Daily

Karur Stampede: करूर भगदड़ में मृतकों के परिवारों के लिए 10 -10 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान, जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग गठित

Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ से 38 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल हुए. अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की. घटना की जांच के लिए सेवानिवृत्त जज जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग बनाया गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
CM M K Stalin
Courtesy: @mkstalin X account

Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली में हुई भगदड़ ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. इस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जिनमें 16 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 50 से अधिक लोग घायल हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 

इस त्रासदी पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता और जांच आयोग के गठन का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. स्टालिन ने कहा कि यह त्रासदी बेहद दर्दनाक है और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.

एक सदस्यीय आयोग का गठन 

घटना की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है. सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज जस्टिस अरुणा जगदीशन इसकी अध्यक्षता करेंगे. आयोग हादसे के कारणों का पता लगाएगा और ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगा. आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा. मुख्यमंत्री ने करूर जाने का भी ऐलान किया है. वह वहां मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे और अस्पतालों में भर्ती घायलों का हालचाल लेंगे. उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी करूर भेजा है ताकि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.

त्रासदी के कारणों की गहन जांच

इसके अलावा त्रिची, सलेम और डिंडीगुल से मेडिकल टीमों को करूर भेजा गया है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पार्टी ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि त्रासदी के कारणों की गहन जांच हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. हादसे को लेकर टीवीके प्रमुख विजय ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनका दिल टूट गया है और यह दुख शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

पुलिस के अनुसार, आयोजन में अव्यवस्था और देरी इस भगदड़ का बड़ा कारण बनी. विजय को दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था, लेकिन वे शाम 7:40 बजे पहुंचे. इस दौरान सुबह से ही भीड़ जमा थी, जहां पानी और खाने की व्यवस्था नहीं थी. गर्मी और लंबे इंतजार के कारण लोग बेहोश होने लगे और भगदड़ की स्थिति बन गई. करूर पुलिस ने टीवीके के जिला सचिव और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.