Selena Gomez Wedding: पॉप सेंसेशन और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने आखिरकार अपने लंबे समय के पार्टनर बेनी ब्लैंको से शादी कर ली है. यह भव्य समारोह करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में बेहद निजी माहौल में हुआ. सेलेना ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘ड्रीम वेडिंग’ की तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. 9.27.25 कैप्शन के साथ पोस्ट की गईं तस्वीरों ने उनके फैन्स के दिल जीत लिए.
सेलेना के इस खास दिन की झलकियां किसी परीकथा जैसी लग रही थीं हाथ से ड्रेप किया हुआ साटन का बैकलेस हॉल्टर गाउन, दूल्हे का क्लासिक टक्सीडो और सितारों से सजा गेस्ट लिस्ट. शादी की प्लानिंग जानी-मानी मिंडी वीस ने की, जिसमें करीब 170 मेहमानों ने शिरकत की. इस जश्न ने हॉलीवुड की शादीओं की शान को एक और लेवल पर पहुंचा दिया.
दुल्हन बनीं सेलेना का गाउन एक कस्टम डिज़ाइन था, जिसे प्रतिष्ठित फैशन हाउस ने तैयार किया था. बैकलेस हॉल्टर स्टाइल और फ्लोई स्कर्ट ने उन्हें एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक दिया. वहीं, बेनी ब्लैंको ने रेट्रो टच के साथ पारंपरिक टक्सीडो पहनकर सबका ध्यान खींचा.
So so happy for🌹 #SelenaGomezWedding ❤️❤️
— Dahlia (@clailvolo) September 27, 2025
who is married has finally found someone who will make her happy pic.twitter.com/KihAx7IKgj
इस शादी को और भी ग्लैमरस बना दिया हॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारों ने. टेलर स्विफ्ट, पेरिस हिल्टन, मार्टिन शॉर्ट और एश्ले पार्क जैसे नाम शामिल होकर चर्चा में रहे. इंटरनेट पर गेस्ट लिस्ट वायरल हो चुकी है.
सेलेना की बैचलरेट पार्टी भी खूब सुर्खियों में रही. उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड्स का ग्रुप—एशले कुक, रकेले स्टीवंस, कोर्टनी लोपेज और कज़िन प्रिसिला मैरी ने इस जश्न को खास बनाया. यह पार्टी उनकी दोस्ती और बॉन्डिंग का भी शानदार प्रतीक रही.
जैसे ही सेलेना ने शादी की तस्वीरें साझा कीं, इंटरनेट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैन्स ने उनकी शादी को ड्रीम वेडिंग कहा और #SelenaWedding ट्रेंड करने लगा.