उत्तरकाशी में भारी बारिश के अलर्ट के बीच, उत्तरकाशी पुलिस ने रविवार 24 अगस्त, 2025 को नागरिकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है. इस दौरान पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों व नालों के पास न जाने की अपील की है. यह कदम क्षेत्र में बारिश से उत्पन्न होने वाले खतरों को देखते हुए उठाया गया है.
उत्तरकाशी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, "पुलिस घोषणाएं बारिश के अलर्ट और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगातार लोगों को सतर्क कर रही हैं. सभी सावधानियां बरतें, नदियों और नालों के पास न जाएं. सुरक्षित स्थान पर रहें. साथ ही पुलिस सहायता के लिए 112 डायल करें." यह संदेश क्षेत्र में बढ़ते जलस्तर और भूस्खलन की आशंका के मद्देनजर जारी किया गया है.
Uttarakhand | Uttarkashi Police tweets, "Police announcements are continuously alerting people in view of rain alerts and safety. Take all precautions, do not go near rivers and drains. Stay in a safe place. Dial 112 for police assistance."
(Video Source: Uttarkashi Police) pic.twitter.com/GmFvpCDfeN
— ANI (@ANI) August 24, 2025
पुलिस ने जनता से सावधानी की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए सावधानी बरतें. भारी बारिश के कारण नदियों और नालों में अचानक बाढ़ का खतरा बना हुआ है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. आपात स्थिति में तत्काल सहायता के लिए 112 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर बागेश्वर जनपद में 25 अगस्त अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। #schoolholiday#ChamoliNews… pic.twitter.com/7tF8anztLb
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 24, 2025
बागेश्वर में भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके मद्देनजर बागेश्वर जिले में 25 अगस्त 2025 यानि कि सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.
लगातार बारिश के कारण नैनीताल में स्कूलों में की गई छुट्टी
नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार (25 अगस्त) को छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग ने भूस्खलन और जलभराव की आशंका जताई है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.
उत्तरकाशी में सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद
मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर, उत्तरकाशी के डीएम ने आदेश जारी कर 25 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश दिया है. बता दें कि, ये फैसला बाढ़, भूस्खलन, और सड़कों के जाम होने जैसी स्थितियों से बच्चों और स्टाफ को बचाने के लिए उठाया गया है.
कल चमोली में भारी बारिश के पूर्वानुमान की वजह से स्कूल बंद
वहीं, मौसम विभाग के बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर चमोली और उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने 25 अगस्त को सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है. जिसके आदेश भी जारी किए गए हैं.
दिनांक 24.08.2025 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी pic.twitter.com/HKjMofLBTC
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 24, 2025
जानें किन जिलों में रहेगा बारिश का अलर्ट!
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगमी सोमवार यानि कि 25 अगस्त को बारिश के आसार को देखते हुए चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत टिहरी जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश की आशंका है. इसके अलावा कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.