menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, धामी सरकार ने किया ऐलान, पढ़ें पूरी डिटेल

इस आदेश के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी समेत विभिन्न संगठनों ने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Uttarakhand government declared public holiday on dussehra mahanavami
Courtesy: X

Dussehra Mahanavami 2025: उत्तराखंड सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर 1 अक्टूबर 2025  (बुधवार) को दशहरा (महानवमी) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. पूर्व में इस दिन वैकल्पिक अवकाश की सुविधा थी लेकिन अब इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 1 अक्टूबर को प्रदेश में नवमी पर सार्वजनिक अवकाश होगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के साथ-साथ बैंक, कोषागार और उपकोषागार इस दिन बंद रहेंगे और अन्य शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगीं.

महानवमी को सार्वजनिक अवकाश घोषित

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर महानवमी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए थे.

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में सचिव सामान्य प्रशासन द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब प्रदेश में दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. बैंक एवं कोषागारों में भी यह अवकाश रहेगा.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को महानवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि का यह पर्व समाज में नारी के महत्व एवं सम्मान को प्रदर्शित करने वाला है. यह हमारी समृद्ध, सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपरा का भी प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना भी की है.

सीएम धामी का जताया आभार

इस आदेश के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी समेत विभिन्न संगठनों ने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है.