menu-icon
India Daily

Uttarakhand Panchayat Election: आज आएंगे उत्तराखंड पंचायत चुनाव का परिणाम, 32580 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होंगे. 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में होगा. दो चरणों में हुए चुनाव में 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले. 1,607 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Uttarakhand Panchayat result
Courtesy: Social Media

Uttarakhand Panchayat Election: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. हरिद्वार को छोड़कर12 जिलों  में संपन्न इस चुनाव में कुल 32,580 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. इस चुनाव को ग्रामीण लोकतंत्र की मजबूती और स्थानीय नेतृत्व के चयन की दिशा में अहम माना जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए. पहले चरण में 24 जुलाई को 49 विकासखंडों में 68% मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 28 जुलाई को 40 विकासखंडों में 70% वोटिंग दर्ज की गई. कुल 47,77,072 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 24,65,702 पुरुष, 23,10,996 महिला और 374 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

रंग-कोडिंग 

मतदान में मतपत्रों के लिए रंग-कोडिंग अपनाई गई. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, ग्राम प्रधान के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र प्रयोग में लाया गया.

इस चुनाव में जिन पदों के लिए मतदान हुआ, वे इस प्रकार हैं:

ग्राम पंचायत सदस्य: 58,970 पद

ग्राम प्रधान: 7,499 पद

क्षेत्र पंचायत सदस्य: 3,202 पद

जिला पंचायत सदस्य: 400 पद

पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशियों ने भाग लिया. कुल 32,580 उम्मीदवारों में से 1,607 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिनमें 7 जिला पंचायत सदस्य, 240 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 1,360 ग्राम प्रधान शामिल हैं. शेष पदों के लिए आज मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

बिजली आपूर्ति के निर्देश 

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि 12 जिलों के 89 ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतगणना केंद्रों की स्थापना जिला स्तर पर की गई है. 95,909 अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना में तैनात किया गया है. मानसून की चुनौती को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है, और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.