menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से मचेगा कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट; पढ़ें पूरा वेदर अपेडट

उत्तराखंड में मानसून का मिजाज बदल रहा है, और राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है, जिससे मौसम में सख्ती बढ़ सकती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand Rain Alert
Courtesy: Pinterest

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मानसून का मिजाज तेजी से बदल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की अपील की है. आज उत्तराखंड के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, कुछ इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान है, जिससे मौसम का मिजाज और भी सख्त हो सकता है.

देहरादून मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. खासकर देहरादून और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के साथ गरज और चमक का सिलसिला जारी रहेगा. इसके लिए विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यही नहीं, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जनपदों में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है, जिनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

तेज हवा और बारिश की चेतावनी 

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के शेष हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है और कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी चमक सकती है. खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे राज्य के संपर्क मार्गों पर लगातार बाधाएं आ रही हैं और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तापमान

राजधानी देहरादून में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है और तापमान 33°C से 24°C के बीच रहने की संभावना है. इस वक्त प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि वे जलभराव और भूस्खलन की घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.