मन की बात में चमका उत्तराखंड, विंटर टूरिज्म पर पीएम मोदी की खास अपील
मन की बात के 128वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म को खास रूप से सराहा. उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में औली, मुनस्यारी, चोपता और दयारा बुग्याल जैसी जगहें देशभर के लोगों को आकर्षित कर रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 128वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए इस बार उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म को विशेष रूप से उजागर किया. उन्होंने कहा कि सर्दियों का मौसम आते ही उत्तराखंड की बर्फ से ढकी चोटियां और खूबसूरत ट्रैकिंग स्पॉट पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. स्कीइंग से लेकर स्नोबोर्डिंग तक, कई गतिविधियां तेज़ी से लोकप्रिय हो रही हैं और यह राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए एक नया अवसर बन रहा है.
पीएम मोदी ने बताया कि दुनिया के कई देशों ने विंटर टूरिज्म को अपनी पहचान और बड़े आर्थिक स्तंभ के रूप में विकसित किया है. उन्होंने कहा कि भारत के पास भी प्राकृतिक सौंदर्य, हिमालयी संस्कृति और एडवेंचर के अनगिनत अवसर मौजूद हैं, जिन्हें अब तेजी से प्रमोट किया जा रहा है. उन्होंने विशेष रूप से उत्तराखंड की उन जगहों का जिक्र किया, जहां इस सीजन में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और स्थानीय लोगों को भी नया रोजगार मिल रहा है.
उत्तराखंड की विंटर डेस्टिनेशंस बढ़ा रहीं आकर्षण
पीएम मोदी ने कहा कि औली, मुनस्यारी, चोपता और दयारा बुग्याल जैसी जगहें इन दिनों सर्दियों में बेहद लोकप्रिय हो रही हैं. बर्फबारी के साथ-साथ इन स्थानों पर स्कीइंग, स्नो ट्रेक और विंटर स्पोर्ट्स का अनुभव लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. देशभर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन में तेजी आई है.
विंटर स्पोर्ट्स और फेस्टिवल्स बन रहे नई पहचान
प्रधानमंत्री ने बताया कि दुनिया के कई देशों की तरह अब भारत में भी विंटर स्पोर्ट्स को लेकर उत्साह बढ़ रहा है. स्कीइंग, स्नोबोर्ड, आईस क्लाइंबिंग और स्नोपार्क जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में भी विंटर फेस्टिवल्स वैश्विक आकर्षण बन सकते हैं और यह नए अवसर पैदा करने में सक्षम हैं.
आदि कैलाश में आयोजित हुई अनोखी अल्ट्रा मैराथन
मोदी ने पिथौरागढ़ जिले में आयोजित अल्ट्रा मैराथन का जिक्र किया, जो 14,500 फीट से अधिक ऊंचाई पर आयोजित की गई. 60 किलोमीटर की इस रन में 18 राज्यों के 750 एथलीट्स ने हिस्सा लिया. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था. उन्होंने बताया कि आदि कैलाश क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या अब 30 हजार के पार जा चुकी है.
उत्तराखंड में जल्द होने जा रहे विंटर गेम्स
पीएम ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में कुछ ही हफ्तों में बड़े विंटर गेम्स आयोजित किए जाएंगे. देशभर से खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने पहुंचेंगे. स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी प्रतियोगिताओं की तैयारियां तेज़ी से जारी हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ पर्यटन को बढ़ाएगा बल्कि राज्य की पहचान को भी वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा.
इंफ्रास्ट्रक्चर और होमस्टे पॉलिसी से मिल रही मजबूती
मोदी ने बताया कि उत्तराखंड विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी, सड़क सुविधाओं और होमस्टे पॉलिसी पर विशेष फोकस कर रहा है. उन्होंने कहा कि सर्दियों में वेड-इन-इंडिया का ट्रेंड भी बढ़ रहा है और कई लोग गंगा तटों पर शादी करना पसंद कर रहे हैं. पीएम ने हिमालयी वादियों को सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प बताया.