बेंगलुरु से दिल्ली का टिकट 70,000, इंडिगो संकट से आसमान पर पहुंचा हवाई किराया

इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने से देशभर में हवाई किराए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे रूटों पर टिकट कीमतें कई गुना बढ़ीं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई.

social media
Kuldeep Sharma

इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ान रद्द होने की घटनाओं ने भारत के हवाई यात्रियों के लिए भारी संकट खड़ा कर दिया है. हजारों लोग एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, वहीं वैकल्पिक उड़ानों की तलाश में हवाई किराए अचानक आसमान छूने लगे हैं. 

लोकप्रिय रूटों पर टिकट कीमतें कई गुना बढ़ चुकी हैं और कई मामलों में घरेलू किराया अंतरराष्ट्रीय टिकट से भी अधिक हो गया है. अनिश्चित स्थिति के बीच यात्रियों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है और एयरलाइंस पर उचित जानकारी न देने के आरोप लग रहे हैं.

उड़ान रद्द, किराया दोगुना, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

इंडिगो की हजारों उड़ानों के रद्द होने का सीधा असर हवाई किराए पर पड़ा है. विभिन्न ट्रैवल वेबसाइटों के मुताबिक, दिल्ली से बेंगलुरु और मुंबई जैसे रूटों पर एक ही दिन की टिकट कीमतें अचानक दोगुनी हो गईं. बेंगलुरु से दिल्ली का किराया 70,000 रुपये तक पहुंच गया, जबकि सामान्य दिनों में यही किराया कुछ हजार में मिल जाता है. कई यात्रियों को मजबूरी में महंगे टिकट लेने पड़े.

लोकप्रिय रूटों पर रिकॉर्ड महंगा किराया

डेटा से पता चलता है कि दिल्ली-बेंगलुरु रूट का किराया अलग-अलग तारीखों पर तेजी से बदल रहा है. 6 दिसंबर के लिए किराया 40,000 से 70,000 के बीच रहा, जबकि अगले सप्ताह यह घटकर 7,000-11,000 रुपये हो जाता है. दिल्ली–मुंबई रूट पर भी टिकट कीमतें 36,000 से 56,000 रुपये तक पहुंच गईं. चूंकि यात्री अचानक वैकल्पिक उड़ानें ढूंढ़ रहे हैं, इसलिए लास्ट-मिनट बुकिंग बेतहाशा महंगी हो गई.

अंतरराष्ट्रीय टिकट घरेलू उड़ानों से सस्ते

दिलचस्प बात यह है कि घरेलू उड़ानों का किराया कई अंतरराष्ट्रीय रूटों से अधिक हो गया है. जहां दिल्ली–दुबई टिकट 15,000 रुपये से शुरू हो रहा है, वहीं दिल्ली–चेन्नई या दिल्ली-गुवाहाटी की घरेलू फ्लाइट कई गुना महंगी मिल रही है. इस वजह से यात्रियों में और भी नाराजगी है, क्योंकि उन्हें बेहद ऊंची कीमत चुकाने के बावजूद समय पर उड़ान की गारंटी नहीं मिल रही.

एयरपोर्ट पर अफरातफरी

देश के बड़े एयरपोर्ट-दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद-इंडिगो की रद्द उड़ानों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कई यात्रियों ने शिकायत की कि एयरलाइंस की तरफ से समय पर जानकारी नहीं दी गई, जिससे भारी भीड़ और भ्रम की स्थिति बनी रही. दिल्ली एयरपोर्ट ने इंडिगो की सभी प्रस्थान उड़ानें 23:59 बजे तक रोक दीं, जिससे सिर्फ एक दिन में 235 उड़ानें प्रभावित हुईं.

इंडिगो की सफाई और स्थिति सुधारने का दावा

एयरलाइंस ने सार्वजनिक संदेश जारी कर स्थिति को ‘गंभीर’ बताया और कहा कि शुक्रवार को सबसे अधिक रद्द उड़ानें होंगी क्योंकि वे संचालन को रीबूट करने की कोशिश कर रहे हैं. इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी और दावा किया कि शनिवार से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होगी. हालांकि यात्रियों का कहना है कि उन्हें अभी भी उड़ानों की स्थिति और विकल्पों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही.