उत्तराखंड की सीमांत नीती घाटी से बुधवार रात एक चिंताजनक खबर सामने आई, जब नीति-मलारी क्षेत्र के मेहरगांव में अचानक भीषण आग भड़क उठी. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में कई आवासीय मकान इसकी चपेट में आ गए.
राहत की बात यह रही कि सर्दियों के चलते गांव के सभी निवासी पहले ही निचले इलाकों में शीतकालीन प्रवास पर जा चुके थे. सूचना मिलते ही प्रशासन, आईटीबीपी और पुलिस हरकत में आ गई.
भारत-चीन सीमा से लगे नीति-मलारी घाटी के मेहरगांव में बुधवार देर रात आग की लपटें उठती देखी गईं. यह गांव मलारी से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित है. दूर से दिखाई दे रही आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया.
मेहरगांव के सभी ग्रामीण हर साल सर्दियों में निचले इलाकों की ओर शीतकालीन प्रवास पर चले जाते हैं. इस कारण घटना के समय गांव पूरी तरह खाली था. प्रशासन ने माना कि यदि गांव में लोग मौजूद होते, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी. इस पहलू ने आग की भयावहता के बीच एक बड़ी राहत दी.
आग की सूचना मिलते ही मलारी में मौजूद ग्रामीणों के साथ आईटीबीपी, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुईं. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
ज्योर्तिमठ विकासखंड के सीमावर्ती मेहर गांव में आग की घटना
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) December 17, 2025
ज्योर्तिमठ विकासखंड के सीमावर्ती मेहर गांव में बुधवार को अचानक आग लगने से तीन से चार घर इसकी चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर… pic.twitter.com/SdecNe6eOk
जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए जोशीमठ से फायर सर्विस की टीम भी मौके के लिए भेजी गई है. दुर्गम और सीमांत क्षेत्र होने के कारण राहत कार्य में चुनौतियां आ रही हैं, फिर भी आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं.
प्रशासन के अनुसार आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग पर पूरी तरह नियंत्रण के बाद नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाएगा. प्रारंभिक जानकारी में कई आवासीय मकानों के जलने की पुष्टि हुई है. घटना ने सीमांत क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं.