menu-icon
India Daily

Shefali Jariwala Death: पत्नी शेफाली जरीवाला को अंतिम विदाई देते छलके पति के आंसू, अस्थियों को विसर्जित करते हुए रो पड़े पराग त्यागी

Shefali Jariwala Death: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में मुंबई के अंधेरी स्थित उनके आवास पर कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. इस अचानक घटना ने मनोरंजन जगत और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Death
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में मुंबई के अंधेरी स्थित उनके आवास पर कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. इस अचानक घटना ने मनोरंजन जगत और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया. उनके पति, एक्टर पराग त्यागी ने उन्हें बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

29 जून 2025 को, शेफाली की अस्थियों को मुंबई के जुहू बीच पर एक भावुक समारोह में विसर्जित किया गया. इस दौरान पराग त्यागी, उनके परिवार के सदस्य, और करीबी दोस्त मौजूद थे. वायरल वीडियो में पराग को ओशिवारा श्मशान घाट से शेफाली की अस्थियों का कलश लेकर बाहर आते देखा गया, जहां उन्होंने 28 जून को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया था. पराग का चेहरा आंसुओं से भीगा था, और वे कलश को सीने से लगाए रोते हुए दिखे. इस मार्मिक दृश्य ने सोशल मीडिया पर सभी को भावुक कर दिया.

पराग की भावुक अपील

अंतिम संस्कार के बाद, पराग ने मीडिया से बातचीत में संवेदनशीलता की अपील की. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, 'कृपया मजाक न उड़ाएं, मैं रिक्वेस्ट करता हूं... मेरी परी के लिए प्रार्थना करें आप सब लोग, वो जहां भी रहे, खुश रहे और शांति से रहें.' उनकी यह भावुक अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और फैंस ने उनके दुख में सहानुभूति जताई.   

एंटी-एजिंग इंजेक्शन ने ले ली जान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेफाली की मृत्यु संभवतः चिकित्सा कारणों से हुई, और इसमें किसी गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले. शेफाली कई वर्षों से एंटी-एजिंग उपचार ले रही थीं, जिसमें विटामिन सी और ग्लूटाथियोन जैसे इंजेक्शन शामिल थे. 27 जून को, धार्मिक अनुष्ठान के लिए उपवास के बावजूद, उन्होंने कथित तौर पर अपना नियमित इंजेक्शन लिया. इसके बाद, रात 10 से 11 बजे के बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई; उनका शरीर कांपने लगा, ब्लड प्रेशर गिरा, और वे बेहोश हो गईं.

मुंबई पुलिस ने उनके घर से एंटी-एजिंग शीशियां, विटामिन सप्लीमेंट्स, और गैस्ट्रिक गोलियां जब्त की हैं. पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है, लेकिन मृत्यु का सटीक कारण जानने के लिए फॉरेंसिक विश्लेषण और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने पराग, परिवार के सदस्यों, और चिकित्सा पेशेवरों सहित आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं