उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर सुबह-सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों की जान गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस, SDRF और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर रवाना हो गई हैं.
आज सुबह लगभग 6 बजे अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया. पहाड़ी मार्ग पर गहरी खाई का सामना करते ही बस सड़क से लुढ़कती हुई नीचे तक जा गिरी. यह दृश्य देखते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया. प्रशासन के पहुंचते ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन उस गहरी खाई तक पहुंचना आसान नहीं था, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आई.
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय पुलिस उनके परिजन को सूचित करने में जुटी है. घटना इतनी भयावह थी कि शवों को बाहर निकालना भी बेहद कठिन रहा. हादसे से प्रभावित परिवारों के चेहरों पर गम और सदमे का माहौल साफ देखा जा रहा है.
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत भिकियासैंण के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक उनकी हालत का इलाज कर रहे हैं. घायल यात्रियों में से कई की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. अस्पताल में रिलीफ व अन्य इमरजेंसी सेवाएं तैनात कर दी गई हैं ताकि आवश्यक चिकित्सा तुरंत प्रदान की जा सके.
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की टीम हादसे वाले क्षेत्र के लिए रवाना हो गई. साथ ही डीएम, एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं. आपदा अधिकारियों का कहना है कि अभी बस के अंदर कई लोग फंसे होने की आशंका है. बचाव कर्मियों को कठिनाइयों के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है ताकि किसी भी यात्री को जल्द सुरक्षित निकाला जा सके.
अल्मोड़ा मुख्यालय से दुर्घटना स्थल लगभग 100 किलोमीटर दूर है. पहाड़ी मार्ग व गहरी खाई के चलते बचाव टीमों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हादसे के बाद मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है, जिससे ट्रैफिक को बंद कर राहत कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है.