Bihar Assembly Elections 2025

AIIMS Rishikesh Doctor Booked: पहलगाम हमले पर AIIMS डॉक्टर का जश्न! मिठाई बांटने पर हुआ बवाल, आखिर क्या है सच?

AIIMS Rishikesh Doctor Booked: उत्तराखंड पुलिस ने AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, उन पर आरोप है कि उन्होंने आतंकी हमले के बाद मिठाई बांटकर जश्न मनाया था, जिसे हत्याओं का जश्न बताया गया है.

Imran Khan claims
social media

AIIMS Rishikesh Doctor Booked: उत्तराखंड पुलिस ने AIIMS ऋषिकेश के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ विवादित कृत्य के लिए FIR दर्ज की है. आरोप है कि डॉक्टर ने 23 अप्रैल को, यानी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद, कथित रूप से मिठाई बांटी. शिकायत में इसे 'जघन्य हत्याओं का जश्न' बताया गया है.

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर 16 मई को ऋषिकेश थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(1)(A), 196(1)(B) और 197(1)(A) के तहत केस दर्ज किया गया. आरोप है कि डॉक्टर ने अस्पताल परिसर में हिंदू तीर्थयात्रियों की हत्या पर जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटीं.

राजेंद्र पांडे के अनुसार

जब डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिठाई 'ईद की खुशी' में बांटी जा रही है, जबकि रमजान का समापन एक माह पूर्व ही हो चुका था. शिकायतकर्ता ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ टिप्पणियां की थीं.

आरोपी डॉक्टर ने दी सफाई

विवादों में घिरे डॉक्टर ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, '23 अप्रैल की शाम मैं इमरजेंसी ओटी में था, जब कुछ नर्सिंग स्टाफ ने ईद की मिठाई की मांग की. एकता और खुशियों के संदेश के तहत मैंने उनके लिए मिठाई और खाना मंगवाया.'

डॉक्टर ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से इस सरल कार्य को सांप्रदायिक रंग देकर मेरे नाम पर नफरत फैलाई जा रही है. मैं मानसिक रूप से परेशान हूं और वरिष्ठों की सलाह पर घर लौट आया हूं. मुझे अब पता चला कि मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.'

पुलिस जांच जारी

ऋषिकेश पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, 'एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.' जब उनसे आरोपी से पूछताछ के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

India Daily