Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है और अब लग रहा है कि मॉनसून की एंट्री बस कुछ ही दिन दूर है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले दो से तीन दिन में मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है. इस बीच पहाड़ी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
आज के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें और हवाएं भी चल सकती हैं. इससे भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए प्रशासन ने सतर्कता बरतने को कहा है.
राजधानी देहरादून में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश के दो-तीन दौर हो सकते हैं. बुधवार को यहां सुबह तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन देर शाम मूसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी. आज भी बादलों का डेरा और छिटपुट बारिश की पूरी संभावना है.
बारिश के कारण प्रदेश में तापमान सामान्य से नीचे आ गया है, जिससे गर्मी से राहत जरूर मिली है, मगर मैदानी क्षेत्रों में उमस अभी भी लोगों को परेशान कर रही है. बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री C और न्यूनतम 24.6 डिग्री C रहा.
चारधाम यात्रा वाले क्षेत्रों में भी आज हल्की बारिश के एक-दो दौर देखने को मिल सकते हैं. इससे श्रद्धालुओं को सतर्क रहना होगा क्योंकि सड़कें फिसलनभरी हो सकती हैं.
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन चुकी हैं. इसलिए अब उत्तराखंड में कभी भी मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो सकता है. एक बार मॉनसून पूरी ताकत से पहुंच गया, तो तेज और लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.