सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना अब कानूनन बड़ी सजा का कारण बन सकता है, खासकर यदि वह किसी राजनेता या संवेदनशील विषय से जुड़ा हो. ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से, जहां एक युवक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीर और टिप्पणी पोस्ट की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान 27 वर्षीय अजय कुमार चौरसिया के रूप में हुई है, जो अनपरा बाजार का निवासी है. पुलिस ने बताया कि अजय ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर राहुल गांधी की एक आपत्तिजनक तस्वीर और अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी. यह पोस्ट वायरल होने लगी, जिसके बाद कांग्रेस के स्थानीय नेता मृदुल मिश्रा ने इसकी शिकायत की.
रेनुसागर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले में तत्परता से कार्रवाई की गई और शुक्रवार शाम आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी देखी गई. उन्होंने मांग की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी नेता या पार्टी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग न किया जा सके. साथ ही पुलिस से यह भी कहा गया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दूसरों को भी चेतावनी मिल सके.