menu-icon
India Daily

योगी सरकार ने विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को दिया बड़ा तोहफा, इस विभाग में बने अधिकारी

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में हुआ. उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी में सिलेंडर वितरक थे और रिंकू ने भी शुरुआत में इस काम में हाथ बटाया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Yogi government appointed cricketer Rinku Singh as District Basic  Education Officer

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह अब शिक्षा क्षेत्र में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है.

खिलाड़ियों को सम्मान

रिंकू सिंह को यह नियुक्ति राज्य सरकार की उस नीति के तहत मिल रही है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को शासकीय सेवाओं में सम्मानजनक स्थान प्रदान करती है. रिंकू ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा से भारत को गौरवान्वित किया, और अब वे शिक्षा क्षेत्र में योगदान देंगे.

संघर्ष से सफलता तक का सफर

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में हुआ. उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी में सिलेंडर वितरक थे, और रिंकू ने भी शुरुआत में इस काम में हाथ बटाया. लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून उन्हें मैदान तक ले गया. डीपीएस स्कूल के मैदान पर इंटरनेशनल स्कूली क्रिकेट में खिताब जीतकर उन्होंने पहली बार सुर्खियां बटोरीं.

क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

रिंकू ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए 2023 में शानदार प्रदर्शन किया. उनके बल्ले की धमक ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया. रिंकू ने टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में खरीदा. हाल ही में उनकी सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई हुई, लेकिन 18 नवंबर को प्रस्तावित शादी फिलहाल टल गई है.

भविष्य की योजनाएं

रिंकू इस समय घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हैं. उनकी बीएसए के रूप में नियुक्ति न केवल उनके लिए, बल्कि उन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो मेहनत और प्रतिभा से नई ऊंचाइयां छूना चाहते हैं.