लखनऊ में एक चौंकाने वाली सड़क रोष की घटना सामने आई है, जहां एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर एक सेवारत आर्मी कर्नल को उनकी पत्नी और बेटी के सामने थप्पड़ मार दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर शुरू हुआ विवाद
21 जून को लखनऊ की एक व्यस्त सड़क पर पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए देखे गए. उसी समय, सही दिशा से आ रहे कर्नल आनंद प्रकाश सुमन ने इंस्पेक्टर को उनके गलत ड्राइविंग के लिए टोका. इसके जवाब में विनय ने अपनी गाड़ी से उतरकर कर्नल को उनकी कार की खिड़की के रास्ते थप्पड़ मार दिया. यह घटना कर्नल की पत्नी और बेटी की मौजूदगी में हुई.
कर्नल का आरोप: जानबूझकर कुचलने की कोशिश
कर्नल आनंद प्रकाश सुमन ने अपने मुकदमे में कहा, “मेरी पत्नी और बच्चों के सामने मुझ पर हमला किया गया. जब मैंने इंस्पेक्टर से उनकी लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल उठाया, तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा.” कर्नल ने यह भी आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने उन्हें दोनों गाड़ियों के बीच कुचलने की कोशिश की और उनके बाएं पैर पर गाड़ी चढ़ाकर भाग गए.
लखनऊ : इंस्पेक्टर का कर्नल को थप्पड़ जड़ने का CCTV आया सामने
➡लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद प्रकाश ने PGI कोतवाली में तहरीर दी
➡इंस्पेक्टर पर थप्पड़ मारने, पैर पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप
➡21 जून की उस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया.#Lucknow @lkopolice pic.twitter.com/KsxH1xpnJJ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 24, 2025
वायरल वीडियो ने भड़काया जनता का गुस्सा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद जनता में आक्रोश फैल गया है. एक एक्स यूजर ने लिखा, “ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह पुलिस की मनमानी है, जैसे वे सड़क पर कुछ भी कर सकते हैं. इनका चालान भी होना चाहिए.” एक अन्य यूजर ने कहा, “कानून का पालन करने वाले को दंडित करने वाले इस पुलिसकर्मी को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.”
पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पीजीआई में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है और सीसीटीवी व अन्य तथ्यों के आधार पर साक्ष्य जुटा रही है.