menu-icon
India Daily

रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के लिए टोकने पर पुलिस इंस्पेक्टर ने आर्मी कर्नल को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

21 जून को लखनऊ की एक व्यस्त सड़क पर पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए देखे गए. उसी समय, सही दिशा से आ रहे कर्नल आनंद प्रकाश सुमन ने इंस्पेक्टर को उनके गलत ड्राइविंग के लिए टोका.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Police inspector slaps army colonel for objecting to wrong side driving video goes viral

लखनऊ में एक चौंकाने वाली सड़क रोष की घटना सामने आई है, जहां एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर एक सेवारत आर्मी कर्नल को उनकी पत्नी और बेटी के सामने थप्पड़ मार दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर शुरू हुआ विवाद

21 जून को लखनऊ की एक व्यस्त सड़क पर पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए देखे गए. उसी समय, सही दिशा से आ रहे कर्नल आनंद प्रकाश सुमन ने इंस्पेक्टर को उनके गलत ड्राइविंग के लिए टोका. इसके जवाब में विनय ने अपनी गाड़ी से उतरकर कर्नल को उनकी कार की खिड़की के रास्ते थप्पड़ मार दिया. यह घटना कर्नल की पत्नी और बेटी की मौजूदगी में हुई.

कर्नल का आरोप: जानबूझकर कुचलने की कोशिश

कर्नल आनंद प्रकाश सुमन ने अपने मुकदमे में कहा, “मेरी पत्नी और बच्चों के सामने मुझ पर हमला किया गया. जब मैंने इंस्पेक्टर से उनकी लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल उठाया, तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा.” कर्नल ने यह भी आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने उन्हें दोनों गाड़ियों के बीच कुचलने की कोशिश की और उनके बाएं पैर पर गाड़ी चढ़ाकर भाग गए.

वायरल वीडियो ने भड़काया जनता का गुस्सा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद जनता में आक्रोश फैल गया है. एक एक्स यूजर ने लिखा, “ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह पुलिस की मनमानी है, जैसे वे सड़क पर कुछ भी कर सकते हैं. इनका चालान भी होना चाहिए.” एक अन्य यूजर ने कहा, “कानून का पालन करने वाले को दंडित करने वाले इस पुलिसकर्मी को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.”

पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पीजीआई में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है और सीसीटीवी व अन्य तथ्यों के आधार पर साक्ष्य जुटा रही है.


 

सम्बंधित खबर