उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की नाजुकता और मानसिक संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सहादतगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवा विवाहिता, जो मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रही थी, ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह कदम पति द्वारा मजाक में कहे गए एक शब्द के बाद उठाया गया, जिसने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया.
सहादतगंज के लकड़मंडी इलाके की रहने वाली 23 वर्षीय तनु सिंह की शादी करीब चार साल पहले इंदिरानगर के तकरोही निवासी राहुल श्रीवास्तव से हुई थी. दोनों ने परिवार की सहमति से प्रेम विवाह किया था. राहुल ऑटो चालक है, जबकि तनु मॉडलिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. परिजनों के मुताबिक, दांपत्य जीवन सामान्य चल रहा था और किसी बड़े विवाद की बात पहले सामने नहीं आई थी.
घटना वाले दिन दोपहर के समय घर का माहौल सामान्य और खुशनुमा था. पति-पत्नी के साथ तनु की बड़ी बहन और उसका भांजा भी मौजूद थे. आपसी बातचीत और हंसी-मजाक के दौरान राहुल ने तनु को मजाक में ‘बंदरिया’ कह दिया. मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही तनु अपने लुक्स को लेकर काफी संवेदनशील थी. उसने इस टिप्पणी को अपमानजनक मान लिया और चुपचाप दूसरे कमरे में चली गई.
तनु के कमरे में जाने के बाद किसी को यह अंदाजा नहीं था कि बात इतनी गंभीर हो जाएगी. राहुल ने सोचा कि वह थोड़ी देर में सामान्य हो जाएगी और इसी बीच वह खाना लेने बाहर चला गया. करीब आधे घंटे बाद लौटने पर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. आशंका होने पर खिड़की से झांका गया, जहां तनु का शव रोशनदान से कपड़े के फंदे पर लटका मिला.
परिजन तुरंत दरवाजा तोड़कर तनु को नीचे उतारकर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बहन और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. जिस बेटी ने सपनों के सहारे नई जिंदगी की शुरुआत की थी, उसकी मौत ने सबको झकझोर दिया.
सहादतगंज पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं पहले से कोई मानसिक तनाव या घरेलू विवाद तो नहीं था. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. यह घटना बताती है कि शब्दों की चोट कई बार शारीरिक दर्द से कहीं ज्यादा गहरी और जानलेवा साबित हो सकती है.