झांसी की सड़कों पर शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स और उसकी प्रेमिका ने मिलकर उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पत्नी ने उन्हें एक साथ देख लिया था, जिसके बाद यह पूरी घटना घटी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शिवम यादव नाम का शख्स अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी मोहिनी यादव को पीटता दिख रहा है. मोहिनी ने उन्हें शिवाजी नगर के पास एक बाजार में एक साथ देख लिया था, जिसके बाद विरोध करने पर दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट में मोहिनी को चोटें आई हैं, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहिनी ने बताया कि वह बीमार थी और दवा लेने बाजार गई थी, तभी उसने शिवम और उसकी प्रेमिका को देख लिया. जब उसने उनके रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो दोनों भड़क गए और उसे बुरी तरह पीटा. मोहिनी ने आरोप लगाया, 'मैं दवा बदलने मेडिकल स्टोर गई थी. वहां मुझे शिवम मिला, जिसके साथ एक महिला थी. शिवम मेरा पति है. जब मैंने विरोध किया, तो महिला ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया और फिर उन दोनों ने मिलकर मुझे पीटा.'
मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने अपने फोन से इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों मोहिनी को थप्पड़ मार रहे हैं और लात-घूंसे चला रहे हैं, साथ ही उसे गालियां भी दे रहे हैं. वीडियो में शिवम यादव की प्रेमिका मोहिनी के बाल खींचती और उसे सड़क के बीच में घसीटती भी नजर आ रही है. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, यातायात रुक गया और भारी भीड़ भी इस 'ड्रामा' को देखने के लिए इकट्ठा हो गई.
आश्चर्यजनक रूप से, राहगीर मूक दर्शक बने रहे और उनकी आंखों के सामने महिला को पीटा जाता रहा. मोहिनी को पीटने के बाद, शिवम और उसकी प्रेमिका अपनी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. मोहिनी की शिकायत के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.