menu-icon
India Daily

अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार का खौफनाक एक्सीडेंट, 3 की मौत; 5 घायल

अयोध्या में गुरुवार सुबह 5 बजे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हुए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ayodhya Car Accident India Daily
Courtesy: Pinterest

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार तड़के एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया. सुबह 5 बजे अयोध्या दर्शन के लिए जा रही एक बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टकरा गई. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई. हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

यह हादसा प्रयागराज हाईवे पर थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास हुआ. हादसा इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोग भी डर गए और तुरंत मदद के लिए दौड़े. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया. फिलहाल दोनों वाहनों बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

रामलला के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु 

जानकारी के अनुसार, यह सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रीवा से अयोध्या रामलला के दर्शन करने आ रहे थे. लेकिन सुबह-सुबह उनकी खुशियों का सफर एक दर्दनाक हादसे में बदल गया. परिवार और रिश्तेदारों में इस घटना के बाद मातम का माहौल है. इससे पहले भी अयोध्या आने वाले यात्रियों के साथ एक बड़ा हादसा हो चुका है. 

सुलतानपुर में भी सड़क हादसा

6 दिसंबर को यूपी के सुलतानपुर जिले में एक तीर्थयात्रियों की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. यह हादसा भी सुबह 4 बजे के आसपास कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर हुआ था. उस समय बस में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे, जो महाराष्ट्र से रामलला के दर्शन कर लौट रहे थे. उस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.

अयोध्या में हजारों श्रद्धालु की भीड़

लगातार हो रहे इन हादसों ने प्रशासन और यात्रियों दोनों को चिंतित कर दिया है. अयोध्या में इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, इसलिए सड़क सुरक्षा और भी महत्वपूर्ण हो गई है. यात्रियों को सावधानी बरतने और पुलिस को सड़कों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.