menu-icon
India Daily

'टर्न द वॉल्यूम अप...', जोहरान ममदानी ने अपने विजय भाषण में ट्रंप पर कसा तंज; देखें वीडियो

जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतीय मूल के मेयर बने हैं. अपनी जीत के बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश दिया और कहा कि न्यूयॉर्क वह शहर है जो उन्हें हराना जानता है. ममदानी ने 'टर्न द वॉल्यूम अप' कहकर ट्रंप पर तंज कसा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Zohran Mamdani India daily
Courtesy: @PTI_News x account

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क के नए मेयर बने जोहरान ममदानी ने शपथ ग्रहण से पहले अपने जोशीले भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश दिया. ममदानी, जो खुद को कभी ट्रंप का 'सबसे बुरा सपना' बता चुके हैं, ने कहा कि जिस शहर ने ट्रंप को जन्म दिया, वही अब उन्हें पराजित भी करेगा. 

अपने भाषण में उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप, मुझे पता है आप देख रहे हैं, मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं 'टर्न द वॉल्यूम अप.' जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतीय मूल के मेयर बने हैं. यह जीत ट्रंप के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब उन्होंने शहर के फंड काटने की धमकी दी थी अगर 'कम्युनिस्ट' उम्मीदवार जीतता है. ट्रंप ने इस चुनाव में एंड्रयू क्योमो को समर्थन दिया था, जो कभी उनके विरोधी रह चुके हैं.

देखें वीडियो:

ममदानी ने आगे क्या कहा?

ममदानी ने कहा, 'अगर आप हममें से किसी तक पहुंचना चाहते हैं, तो आपको हम सबके बीच से गुजरना होगा.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि न्यूयॉर्क अब अंधेरे समय में प्रकाश की तरह काम करेगा. अपने भाषण में ममदानी ने अपनी पहचान पर गर्व जताते हुए कहा, 'मैं युवा हूं, मैं मुस्लिम हूं, मैं डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हूं और मैं इसके लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा.'

जवाहरलाल नेहरू का क्यों किया जिक्र?

उन्होंने अपनी जीत को 'उम्मीद और बदलाव' का प्रतीक बताया और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का हवाला देते हुए कहा, 'ऐसे क्षण इतिहास में कभी-कभी आते हैं जब हम पुराने से नए में कदम रखते हैं. आज हम वही कदम उठा रहे हैं.'

ममदानी की क्या है प्राथमिकताएं?

ममदानी ने अपनी प्राथमिकताएं भी स्पष्ट कीं. सार्वभौमिक चाइल्ड केयर, मुफ्त व तेज बस सेवा और किराए में बढ़ोतरी पर रोक. उन्होंने कहा कि अमीर और ताकतवर लोगों ने हमेशा आम न्यूयॉर्क वासियों से कहा कि सत्ता उनके हाथ में नहीं है, लेकिन अब लोग खुद भविष्य की बागडोर संभाल रहे हैं.

ट्रंप का जिक्र एकबार फिर भाषण में क्यों किया?

उन्होंने ट्रंप का नाम फिर लिया और कहा, 'हम बुरे मकान मालिकों को जवाबदेह बनाएंगे क्योंकि हमारे शहर के डोनाल्ड ट्रंप अपने किरायेदारों का बहुत समय से शोषण कर रहे हैं. हम उस भ्रष्टाचार की संस्कृति को खत्म करेंगे जिसने अरबपतियों को टैक्स से बचने का रास्ता दिया.'

ट्रंप ने ममदानी के भाषण पर क्या दिया जवाब?

ट्रंप ने ममदानी के भाषण के बाद ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'AND SO IT BEGINS!', जिससे यह साफ हुआ कि वह भी भाषण पर नजर रखे हुए थे. ममदानी की यह ऐतिहासिक जीत एक ऐसे उम्मीदवार की कहानी है जिसने बिना बड़ी फंडिंग और पार्टी समर्थन के चुनाव में कदम रखा और अपने विचारों से लोगों के दिल जीत लिए.