menu-icon
India Daily

सर्दियों में स्टाइल का तड़का, ठंड में भी फैशन बरकरार रखने के आसान तरीके; फॉलो करें ये टिप्स

ठंड के मौसम में फैशन बरकरार रखना मुश्किल नहीं है अगर आप अपने वार्डरोब में थोड़े स्मार्ट बदलाव करें. सही कपड़ों का चुनाव, कलर कॉम्बिनेशन और एक्सेसरीज़ के इस्तेमाल से आप सर्द हवाओं में भी ट्रेंडी और कॉन्फिडेंट लुक पा सकते हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
सर्दियों में स्टाइल का तड़का, ठंड में भी फैशन बरकरार रखने के आसान तरीके; फॉलो करें ये टिप्स
Courtesy: GEMINI

जैसे ही ठंड दस्तक देती है, वार्म जैकेट्स, कोट्स और स्वेटर हमारी अलमारी में जगह बना लेते हैं. लेकिन कई बार भारी कपड़ों की वजह से लोग सोचते हैं कि अब फैशन पीछे छूट गया. सर्दियों में स्टाइल और गर्माहट दोनों को साथ लेकर चलना थोड़ा चुनौतीपूर्ण जरूर लगता है, लेकिन असंभव नहीं. अगर आप कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाएं तो बिना ठंड से कांपे अपने फैशन सेंस को बखूबी दिखा सकते हैं.

ठंड के मौसम में बस जरूरत होती है सही कपड़ों को मिक्स एंड मैच करने की. इसके साथ एक्सेसरीज़ जैसे स्कार्फ, बूट्स और कैप्स का सही इस्तेमाल आपके लुक को और आकर्षक बना सकता है. इस सर्दी में सिर्फ गर्म कपड़े पहनने के बजाय, लेयरिंग, कलर और टेक्सचर पर ध्यान देकर आप अपने लुक को क्लासी और ट्रेंडी बना सकते हैं.

लेयरिंग से पाएं स्टाइल और वार्मथ

लेयरिंग यानी कपड़ों को एक के ऊपर एक पहनना न केवल ठंड से बचाता है बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देता है. उदाहरण के लिए, एक हल्की टी-शर्ट के ऊपर स्वेटर और उसके ऊपर कोट पहनें. इससे आपको फैशनेबल लुक के साथ गर्माहट भी मिलेगी. कोशिश करें कि लेयरिंग में कलर का कॉन्ट्रास्ट बना रहे जिससे लुक और भी आकर्षक लगे.

फुटवियर में दिखाएं क्लास

सर्दियों में बूट्स का ट्रेंड हमेशा टॉप पर रहता है. लेदर या लॉन्ग बूट्स आपके आउटफिट को एलीगेंट टच देते हैं. इसके अलावा, अगर आप फॉर्मल ड्रेस पहन रहे हैं तो न्यूट्रल टोन के जूते चुनें. महिलाओं के लिए हील्ड बूट्स और पुरुषों के लिए ब्राउन लेदर बूट्स एकदम परफेक्ट रहेंगे.

स्कार्फ और कैप्स से बढ़ाएं लुक की शोभा

स्कार्फ और कैप्स ठंड में सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट भी हैं. वूलन स्कार्फ को जैकेट या कोट के साथ मैच करें. अगर आप सिंपल आउटफिट पहन रहे हैं तो ब्राइट कलर के स्कार्फ और टोपी से लुक में एनर्जी जोड़ें. यह ट्रिक खासकर कॉलेज और ऑफिस जाने वालों के लिए शानदार है.

कलर और फैब्रिक का रखें ध्यान

सर्दियों में गहरे रंग जैसे नेवी ब्लू, ब्राउन, ब्लैक और वाइन रेड ज्यादा आकर्षक लगते हैं. इसके अलावा, ऊनी और फ्लीस फैब्रिक गर्माहट के साथ आराम भी देते हैं. अपने कपड़ों में सॉफ्ट टेक्सचर चुनें जिससे पहनने में आराम और लुक में ग्लैम दोनों मिल सके.