UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' ताबड़तोड़ जारी है. आंकड़ों के अनुसार बीते 10 दिनों में पुलिस ने 10 इनामी अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है और ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. जिन 10 इनामी अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया है, उसमें एक ढाई लाख का इनामी बदमाश भी शामिल है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में बीते 48 घंटे में 20 से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं. पुलिस के इस एक्शन मोड का नतीजा यह है कि बदमाशों में पुलिस को लेकर खौफ व्याप्त हो गया है. अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस न तो बदमाशों का जाति देख रही है और न ही उसका धर्म, बस देख रही है तो बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड. बता दें कि खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में गंदे कर्म बर्दाश्त नहीं होंगे. जो भी कानून तोड़ेगा. वो गोली खाएगा.
यूपी के जनपद कौशांबी में विवाहिता की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को महज 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कस्टडी से भागने के क्रम में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, फिलहाल अस्पताल में उसका उपचार जारी है. इसी तरह रॉबर्ट्सगंज जिले की कोतवाली और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक एक अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. इन बदमाशों पर 8 अक्टूबर को एक महिला से लूटपाट और छेड़छाड़ का आरोप था.
जनपद औरैया में अछल्दा थाना क्षेत्र के बझेरी पुलिया के पास हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश राजनेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी, हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था. इसी तरह जनपद बरेली में पुलिस ने कासगंज के रहने वाले एक लाख के इनामी बदमाश इफ्तेखार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. वो सहारनपुर में 6 अक्टूबर को हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी था. मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद गोलीकांड का एक अन्य आरोपी गोलीकांड का आरोपी प्रशांत कुमार खुद थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया.
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा से अपराधियों में इस कदर भय व्याप्त हो गया है कि अब वो खुद डरकर थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में पुलिस ने ढाई लाख के इनामी विनीत भाटी और एक लाख के इनामी अपराधी इफ्तेखार, इमरान, अरशद और नईम को मुठभेड़ में ढेर किया है, जिसके बाद से अपराधियों के होश उड़े हुए हैं.