menu-icon
India Daily

Irfan Solanki News: इरफान सोलंकी के घर से मिली 50 डायरियां उगलेंगी राज! 1 अरब से ज्यादा के लेनदेन का इनमें हिसाब

Irfan Solanki News : सपा के जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी के घर से मिली डायरियां राज उगलेंगी. ईडी ने सोलंकी के घर से करीब 50 डायरियां बरामद की हैं, जिनमें 1 अरब रुपये के लेनदेन का हिसाब हो सकता है.

auth-image
Edited By: Pankaj Soni
 UP News, secret diary, Irfan Solanki, ED,यूपी न्यूज़, सीक्रेट डायरी, इरफ़ान सोलंकी, ईडी
Courtesy: अखिलेश यादव के साथ इरफान सोलंकी.

Irfan Solanki News: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के घर से ईडी को मिली 50 से अधिक डायरियां बड़े राज उगल सकती हैं. इन डायरियों में 1 अरब से ज्यादा का हिसाब- किताब है. इन डायरियों के खुलने से कई बड़े व्यापारी और सफेदपोश जांच एजेंसी के दायरे में आ सकते हैं. इरफान सोलंकी के घर से इन डायरियों के अलावा 50 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.

इस संपत्ति को खरीदने के लिए सोलंकी के पास पैसे कहां से आये इसके बारे नें ईडी ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही विदेशों से पैसों के लेनदेन पर भी ईडी की पैनी नजर है. ईडी ने आब सोलंकी के परिवार वालों की सम्पत्तियों के अलावा उनके पैसे के लेनदेन का हिसाब जुटाना शुरू कर दिया है. 

7 मार्च को ईडी ने की थी छापेमारी

गुरुवार 7 मार्च को ईडी की 7 टीमों ने 40 गाड़ियों के साथ विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान,
पिता स्व. हाजी मुश्ताक सोलंकी के घर पर, सपा नेता नूरी शौकत और नई सड़क हिंसा में फंडिंग का आरोप झेल रहे बिल्डर हाजी वसी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. विधायक के घर से ईडी की टीम ने 50 करोड़ की
सम्पत्तियों के दस्तावेज, चार मोबाइल फोन जब्त किए थे. इरफान जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है.

डायरियों में कैद हैं कई राज!

 ईडी को इरफान के घर में अलमारियों, कोठरी, लॉकर दराज समेत कई जगहों पर तलाशी लेने पर कई डायरियां मिली हैं. सूत्रों के मुताबिक इन डायरियों में लगभग एक अरब रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब लिखा है. डायरियों में दर्ज राज का पर्दाफाश करने के लिए ईडी ने एक टीम को लगा दिया है. ईडी की टीम ने विधायक के घर में प्रिंटर और बहुत सारे दस्तावेज बरामद किए हैं. 

मुंबई से फंड्स मिलने का राज उगलेगी डायरी

 सूत्र के अनुसार सोलंकी के घर से बरामद डायरियों में मुंबई से फंड्स आने-जाने को लेकर बहुत जानकारियां हैं. इसके अलावा कुछ और शहरों से करोड़ों रुपयों के इधर-उधर होने का जिक्र है. यह रुपया किस मद में किनके जरिए इधर-उधर हुआ है इसका भी पता लगाया जा रहा है. विदेश में कोई पैसा गया है कि नहीं, ईडी का मुख्य फोकस इस पर भी है. इसके लिए ईडी में ही बाकयदा अलग से एक टीम को टास्क सौंपा गया है.

नकद लेनदेन वालों की अलग सूची तैयार हो रही

सूत्रों का कहना है कि सोलंकी ने जिसके साथ नकद लेन-देन किया उसका रिकार्ड अगल से तैयार किया जा रहा है. मुताबिक ईडी को 50 से ज्यादा नाम ऐसे मिले हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर विधायक इरफान सोलंकी का नकद में लेनदेन होता था. इन लोगों की अलग सूची तैयार की गई है. सूत्रों के मुताबिक ट्रांजेक्शन का डीटेल पूरा होने के साथ ही ईडी इन लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है.