UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश कैबिनेट का आज विस्तार हो सकता है. मंत्रिमंडल में कई नए नाम शामिल किए जा सकते हैं. लिस्ट में ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान शामिल हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह कैबिनेट बैठक बुलाई है. पिछले कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज है.
दो दिन पूर्व भाजपा के सहयोगी दलों की नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को किए जाने की तिथि तय की गई थी. ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. वहीं रालोद के खेमे से एक दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. बीजेपी के खेमे से एक- दो और मंत्री हो सकते हैं.
मंत्रिमंडल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा एमएलसी दारा सिंह चौहान तथा राष्ट्रीय लोकदल से विधायक राजपाल बालियान का मंत्री बनना तय बताया जा रहा है. इन तीनों के अलावा भी प्रदेश सरकार एक-दो और नये चेहरों को मौका दे सकती है.
जिन नेताओं को शपथ लेना है वो राजधानी लखनऊ पहुंचे हुए हैं. सचिवालय में तैयारियां जोरों पर है. विभागीय कर्मचारी दिनभर इस काम में जुटे हुए थे.